[A] बीकानेर
[B] भिनाय (अजमेर)
[C] श्री महावीरजी (करौली)
[D] गलियाकोट (डूंगरपुर)
Answer: C
राजस्थान में लठमार होली श्री महावीरजी चांदन गांव (करौली) की प्रसिद्ध है। होली रंगों का त्योहार है, जो पूरे भारत में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है।
लट्ठमार होली को राधा-कृष्ण के प्रेम से जोड़कर देखा जाता है। पुरुष द्वारा महिलाओं पर रंग बरसाया जाता हैं और राधा रूपी गोपियां उन पर लाठियों से वार करती हैं। उनसे बचते हुए पुरुषों को महिलाओं पर रंग डालना होता है।
भिनाय (अजमेर) में कोड़ा मार होली प्रसिद्ध है।