WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

24 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

24 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (24 जनवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2025): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 24 जनवरी 2025 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

24 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

24 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स Question RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs January 2025 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz January 2025 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जनवरी 2025 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जनवरी 2025

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 24 January 2025

Q1. जैसलमेर के किस गाँव में लगभग 2200 साल पुरानी रंगकालीन सभ्यता के अवशेष मिले हैं?

(a) धनवा गाँव

(b) सम गाँव

(c) साधेवाला गाँव

(d) बाघेवाला गाँव

Answer: A

Q2. राज्य में पाँच दिवसीय ‘सांभर फेस्टिवल’ का आयोजन कब किया जाएगा?

(a) 23 से 27 जनवरी, 2025 तक

(b) 26 से 30 जनवरी, 2025 तक

(c) 24 से 28 जनवरी, 2025 तक

(d) 25 से 29 जनवरी, 2025 तक

Answer: C

Q3. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा संशोधित पार्वती-कालीसिंध चम्बल लिंक परियोजना का नाम क्या रखा गया है?

(a) रामलक्ष्मण सेतु लिंक परियोजना

(b) रामजल सेतु लिंक परियोजना

(c) वरुण सेतु लिंक परियोजना

(d) रामसीता सेतु लिंक पिरयोजना

Answer: B

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा संशोधित पार्वती-कालीसिंध चम्बल लिंक परियोजना का नाम रामजल सेतु लिंक परियोजना रखा गया है।
  • संशोधित पार्वती-कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना केन्द्र द्वारा वित्त घोषित परियोजना है, जिसमें लागत का वहन 90:10 (केन्द्र राज्य) के अनुपात में किया जाना है।

Q4. श्रीलंका में आयोजित डिसेबल्ड क्रिकेट चैम्पियंस ट्रॉफी की विजेता भारतीय टीम का कोच किसे नियुक्त किया गया?

(a) दिशांत याग्निक

(b) अक्षिता माहेश्वरी

(c) रोहित झालानी

(d) पंकज सिंह

Answer: C

Q5. नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर होने वाले वायु सेना परेड के कमांडर कौन होंगे / होंगी?

(a) मोहना सिंह

(b) महेन्द्र सिंह

(c) स्वाति राठौड़

(d) संध्या महला

Answer: B

Q6. हाल ही में राजस्थान में 9 जिले और 3 संभाग पुनर्गठन के बाद पहली बार कितने नगर पालिकाओं को फिर से ग्राम पंचायतों में बदलने की कवायद की है?

(a) 45

(b) 40

(c) 34

(d) 56

Answer: D

Q7. दिल्ली हाट की तर्ज पर राज्य में कहाँ पर अमृता हाट बनाया जाएगा?

(a) जयपुर

(b) अजमेर

(c) जोधपुर

(d) उदयपुर

Answer: A

  • दिल्ली हाट की तर्ज पर जयपुर में भी अमृता हाट बनाया जाएगा, जिसमें महिलाएं अपने उत्पादों का विक्रय कर सकें।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!