[A] मोहम्मद बिन तुगलक और राणा लाखा
[B] मोहम्मद बिन तुगलक और क्षेत्र सिंह
[C] राणा हमीर और मोहम्मद बिन तुगलक
[D] मोहम्मद बिन तुगलक और रतन सिंह
Answer: C
सिंगोली का युद्ध 1336 ई. में मेवाड़ के महाराणा हम्मीर और मुहम्मद बिन तुगलक के बीच हुआ था। यह युद्ध सिंगोली (बांसवाड़ा) का युद्ध कहलाता है।
- इस युद्ध में महाराणा हम्मीर ने मुहम्मद तुगलक को परास्त कर बन्दी बना लिया और 3 महीने तक कैद में रखा था।
- फिर रणथंभौर और शिवपुर परगने, लाखों का धन और 100 हाथी लेकर महाराणा हम्मीर ने तुगलक को कैद मुक्त कर दिया था।