WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान के प्रमुख जन जागरूकता अभियान

राजस्थान के प्रमुख जन जागरूकता अभियान RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है।

राजस्थान के प्रमुख जन जागरूकता अभियान-https://myrpsc.in

राजस्थान के प्रमुख जन जागरूकता अभियान

राजस्थान के प्रमुख जन जागरूकता अभियान

  • सुरक्षित माँ, स्वस्थ बच्चा जागरूकता अभियान – राजस्थान में मातृत्व और शिशु स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिये एक महत्त्वपूर्ण पहल है।
  • इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित गर्भधारण, उचित पोषण, प्रसव पूर्व और प्रसव पश्चात् देखभाल के बारे में जागरूक करना है।
  • देवमाली गाँव – 27 सितंबर, 2024 को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा राजस्थान के ब्यावर जिले के देवमाली गाँव को सर्वश्रेष्ठ  पर्यटन गाँव पुरस्कार से सम्मानित किया‌ है।
  • प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान – इस अभियान में छात्रों में पढ़ने-लिखने के बेसिक ऑपरेशन को विकसित करने और उनको कक्षा के स्तर के अनुरूप लाने के लिये प्रदेश के सभी विद्यालयों में इस अभियान की शुरुआत की गई।
  • ऑपरेशन अनामिका – जैसलमेर जिला प्रशासन द्वारा बिना नाम की गाड़ियों की पहचान हेतु।
  • ऑपरेशन अलर्ट – अगस्त 2024 में भारत-पाक सीमा पर BSF का अभियान।
  • कंज्यूमर केयर अभियान – उपभोक्ता मामलों के विभाग की पहल।
  • साइबर वज्र प्रहार – राजस्थान पुलिस द्वारा साइबर ठगी की रोकथाम के लिए।
  • ऑपरेशन क्लीन स्वीप – श्रीगंगानगर पुलिस का नशा और तस्करी के खिलाफ अभियान।
  • ऑपरेशन निर्भय – अपराधियों पर कार्रवाई के लिए भरतपुर पुलिस की पहल।
  • ऑपरेशन समानता – बूंदी प्रशासन का राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना में शामिल अभियान।
  • नवाचार मिशन ‘SHE’ – झुंझुनूं जिला प्रशासन की अभिनव पहल।
  • मलेरिया क्रश प्रोग्राम – चिकित्सा विभाग द्वारा मलेरिया रोकथाम के लिए।
  • ऑपरेशन ब्लैक थंडर – अवैध निजी अस्पतालों पर कार्रवाई।
  • स्वच्छता ही सेवा अभियान – राजस्थान में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिये  स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गई ।
  • ऑपरेशन सवेरा – राजस्थान के जोधपुर रेंज पुलिस और इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के संयुक्त प्रावधान से नशे के खिलाफ ऑपरेशन सवेरा अभियान की शुरुआत हुई है।
  • मानस अभियान – हाल ही में राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में युवाओं को जागरूक करने तथा नशा की रोकथाम के लिये मानस नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।
  • गिव अप अभियान – राजस्थान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत मुफ्त राशन पा रहे सक्षम व्यक्तियों से स्वेच्छा से अपना नाम हटवाने के लिये गिव अप अभियान की शुरुआत की है।
  • एक पेड़ एक जिंदगी अभियान – दैनिक भास्कर समूह ने राजस्थान के जयपुर में औषधीय पौधों, देशी पौधों की प्रजातियों के हमारे जीवन और आजीविका में महत्त्व, संरक्षण, उपयोग और उपयोगिता के बारे में अधिक जागरूकता और संवेदनशीलता पैदा करने के लिये इस अभियान की शुरुआत की है।
  • ऑपरेशन एंटी-वायरस – राजस्थान के मेवात इलाके में पुलिस ने साइबर अपराध और साइबर ठगी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये चलाया अभियान।
  • मिशन सरहद संवाद – बीकानेर जिले से सरहदी क्षेत्र के गाँवों में पहुँचकर ग्रामीणों से संवाद करने और उनकी समस्याएँ सुनने के लिये ‘मिशन सरहद संवाद’ कार्यक्रम चलाया गया।

राजस्थान के विशेष अभियान:-

  • “रूट्स ऑफ राजस्थान” (पर्यटन को बढ़ावा)
  • “स्वच्छता का होमवर्क” (जयपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण)
  • “मिशन सन-रक्षण” (पशु-पक्षियों को लू से बचाना)
  • “ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” (गुमशुदा बच्चों को परिवार से मिलाना)
  • “म्हारो हेलो चालो वोट डालवा” (मतदान बढ़ावा पहल)

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!