(A) पी. सत्यनारायण राव समिति
(B) राज्य पुनर्गठन आयोग
(C) शंकर राव समिति
(D) भारतीय संविधान
Answer: B
राजस्थान को सुनेल-टप्पा राज्य पुनर्गठन आयोग की अनुशंसा पर मिला था। राज्य पुर्नगठन आयोग का गठन 1952 में फजल अली की अध्यक्षता में किया गया और इसने अपनी रिपोर्ट 1956 में दी। इसकी सिफारिश पर अजमेर-मेरवाड़ा आबु दिलवाड़ा तथा सुनेल टपा को राजस्थान में मिला दिया गया।