16 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (16 अगस्त राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 16 अगस्त 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
16 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs August 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz August 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अगस्त 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अगस्त 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 16 अगस्त 2024
Q1. राजस्थान के किस स्वर्ण शिल्पी ने दुनिया का सबसे छोटा अशोक चक्र व तिरंगा बनाया है?
(a) पवन व्यास
(b) डॉ. इकबाल सक्का
(c) पवन जांगिड़
(d) नवरतन प्रजापति
Answer: B
- उदयपुर के स्वर्णशिल्पी डॉ. इकबाल सक्का ने स्वतंत्रता दिवस पर सबसे छोटा अशोक चक्र व तिरंगा झंडा बनाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
- NOTE: देश का सबसे बड़ा अशोक चक्र यमुनानगर के टॉपर कला गांव में स्थापित है जो स्टील से बने गोल्डन कलर में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज भारत का सबसे बड़ा अशोक चक्र है।
Join Telegram Group | Click Here |
Q2. रेलवे स्टेशन पर ऑनलाइन डिजिटल भुगतान के डायनामिक QR कोड कमिशनिंग हेतु सम्पूर्ण भारत में कौन-सा रेलवे जोन प्रथम स्थान पर है?
(a) पश्चिम रेलवे
(b) पूर्व मध्य रेलवे
(c) पश्चिम मध्य रेलवे
(d) उत्तर पश्चिम रेलवे
Answer: D
- उत्तर पश्चिम रेलवे बुकिंग खिड़कियों पर डिजिटल भुगतान के लिए डायनामिक क्यूआर कोड कमिशनिंग करने में उत्तर पश्चिम रेलवे समस्त भारतीय रेलवे में प्रथम स्थान पर है।
Q3. 18 अगस्त, 2024 को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में वीर दुर्गादास राठौड़ की कौन-सी जयंती मनाई जाएगी?
(a) 386वीं
(b) 382वीं
(c) 384वीं
(d) 383वीं
Answer: A
Q4. महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर में किस महावीर चक्र विजेता के नाम पर नई फायरिंग रेंज का उद्घाटन किया गया है?
(a) मेजर पीरु सिंह
(b) मेजर शैतान सिंह
(c) ले. कर्नल किशन सिंह
(d) सूबेदार चुनाराम फागडिया
Answer: C
Q5. ‘RF-290’ किस फसल की विकसित उन्नत किस्म है?
(a) सौंफ
(b) अफीम
(c) कपास
(d) गेहूं
Answer: A
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय में विकसित सौंफ की किस्म RF 290 को राष्ट्र को समर्पित 109 किस्मों में शामिल किया है।
- सौंफ की किस्म आरएफ 290 क्लाइमेट रेजिलेंट, अधिक उपज देने वाली, रोग प्रतिरोधी, अधिक तेल वाली एक किस्म है, जिसकी उपज क्षमता 2065 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर है।
- यह किस्म 145-150 दिन में पककर तैयार हो जाती है।
Q6. स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थान के कितने पुलिसकर्मी सम्मानित होंगे?
(a) 20
(b) 15
(c) 12
(d) 10
Answer: B
- स्वतंत्रता दिवस पर विशिष्ट सेवा के लिए एडीजी (एसओजी) वीके सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिलेगा। सराहनीय सेवा के लिए एडीजी वीके सिंह सहित 15 पुलिसकर्मी सम्मानित होंगे. 14 पुलिसकर्मियों को पदक मिलेगा।