13 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

13 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (13 अगस्त राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 13 अगस्त 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

13 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

13 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs August 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz August 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अगस्त 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अगस्त 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 13 अगस्त 2024

Q1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा तैयार सुपर फूड ‘राजगीरा 0.2’ कहाँ देश को समर्पित किया है?

(a) कृषि विश्वविद्यालय, कोटा

(b) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा, बिहार

(c) श्री करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जयपुर

(d) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर

Answer: B

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) पूसा में 109 उन्नत बीजों की किस्में जारी की। इनमें कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर की ओर से विकसित किस्म जोधपुर राजगीरा 2 को शामिल है

Join Telegram GroupClick Here

Q2. प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित करने में राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है?

(a) चौथा

(b) दूसरा

(c) पहला

(d) सातवाँ

Answer: D

Q3. ‘कर्मयोगी भारत भवन’ कहां निर्माणाधीन है?

(a) कोटा

(b) खेतड़ी

(c) उदयपुर

(d) अजमेर

Answer: A

  • कर्मयोगी भारत भवन का निर्माण कोटा के नयापुरा क्षेत्र में रिवर फ्रंट के पास में ही किया जा रहा है। यहां 45 प्रतिमाओं की स्थापना की जा चुकी है। कुल 52 प्रतिमाएं लगेंगी।

Q4. हाल ही में किस संस्थान ने माता-पिता का उनकी संतानों के साथ व्यवहार संबंधित देशव्यापी अध्ययन किया है?

(a) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(b) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर

(c) महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर

(d) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर

Answer: C

Q5. बोधगया, बिहार में सम्पन्न 11वीं सीनियर कबड्डी चैंपियनशिप में राजस्थान टीम ने कौन-सा पदक पहली बार जीत इतिहास रचा है?

(a) काँस्य पदक

(b) स्वर्ण पदक

(c) रजत पदक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: B

Q6. हाल ही में किस संस्थान द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों की मिट्टी के वैज्ञानिक परीक्षण के लिए अनूठी लैब स्थापित की गई है?

(a) मौसम केंद्र जयपुर

(b) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, जोधपुर

(c) शुष्क वन अनुसंधान संस्थान, जोधपुर

(d) केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, जोधपुर

Answer: D

  • जोधपुर में स्थित केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (Central Arid Zone Research Institute) ‘काजरी’ जोधपुर में देशभर की मिट्टी के परीक्षण के लिए करोड़ रुपये की लागत से अनूठी लैब स्थापित की गई है।

Leave a Comment

x