9 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

9 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (9 अगस्त राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 9 अगस्त 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

9 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

9 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs August 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz August 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अगस्त 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अगस्त 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 9 अगस्त 2024

Q1. राजस्थान सरकार द्वारा MAA वाउचर योजना का शुभारंभ कब किया गया है?

(a) 1 अगस्त, 2024

(b) 5 अगस्त, 2024

(c) 8 अगस्त, 2024

(d) 22 जनवरी, 2024

Answer: C

  • प्रदेश में अब गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क सोनोग्राफी करवाने के लिए राज्य सरकार ने मां वाउचर योजना शुरू की है।

Join Telegram GroupClick Here

Q2. राज्य सरकार द्वारा कहाँ स्टेट रिमोट सब सेंटर खोलने की घोषणा की गई है?

(a) क्षेत्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (ISRO), जोधपुर

(b) मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर

(c) स्टेट रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर, जोधपुर

(d) इंदिरा गाँधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान, जयपुर

Answer: D

Q3. हाल ही में राजस्थान की किस विधानसभा सीट से विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो गया है?

(a) खींवसर

(b) सलूंबर

(c) करनपुर

(d) बागीदौरा

Answer: B

Q4. राज्य सरकार द्वारा किस प्रशासनिक इकाई पर ‘मातृ वन’ की स्थापना की जाएगी?

(a) ग्राम स्तर पर

(b) पंचायत स्तर पर

(c) जिला स्तर पर

(d) संभाग स्तर पर

Answer: C

Q5. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किस जिले में विधायक सेवा केंद्र के डिजिटल एप का शुभारंभ किया है?

(a) श्रीगंगानगर

(b) हनुमानगढ़

(c) कोटा

(d) बाड़मेर

Answer: A

Q6. राज्य सरकार द्वारा मेडिकल, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कौन-सा पोर्टल बनाया गया है?

(a) सारथी पोर्टल

(b) साथी पोर्टल

(c) अनुप्रति पोर्टल

(d) ई-साक्ष्य पोर्टल

Answer: B

Q7. राजस्थान की ‘जन आधार योजना’ को किस राज्य द्वारा लागू किया जाएगा?

(a) आंध्र प्रदेश

(b) गुजरात

(c) हिमाचल प्रदेश

(d) अरुणाचल प्रदेश

Answer: D

  • राजस्थान सरकार द्वारा लागू की गई ‘एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान’ मॉडल पर आधारित ‘जन आधार’ योजना जल्द ही अरुणाचल प्रदेश में भी लागू हो सकती है। इस योजना का उद्देश्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ डीबीटी मोड के माध्यम से पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना है।

Leave a Comment

x