6 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

6 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (6 अगस्त राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 6 अगस्त 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

6 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

6 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs August 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz August 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अगस्त 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अगस्त 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 6 अगस्त 2024

Q1. मुख्यमंत्री ने राजस्थान की पहली फ्लाइंग एकेडमी अव्याना एविएशन इंस्टिट्यूट का उद्घाटन कहाँ किया गया है?

(a) रातानाडा, जोधपुर

(b) सांगानेर, जयपुर

(c) किशनगढ़, अजमेर

(d) डबोक, उदयपुर

Answer: C

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अजमेर के किशनगढ़ में राजस्थान की पहली फ्लाइंग एकेडमी की शुरुआत की है। अब पायलट बनने का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स को राजस्थान में ही ट्रेनिंग मिल सकेगी।
  • यह फ्लाइट स्कूल राज्य का पहला उड़ान प्रशिक्षण केन्द्र है।
Join Telegram GroupClick Here

Q2. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने किस राज्य को अंगदान जागरूकता अभियान के क्रियान्वयन के लिए ‘बेस्ट आईईसी अवॉर्ड’ प्रदान किया है?

(a) गुजरात

(b) हरियाणा

(c) मध्य प्रदेश

(d) राजस्थान

Answer: D

  • दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने राजस्थान को अंगदान जागरूकता अभियान के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रचार-प्रसार गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए बेस्ट आईईसी अवॉर्ड प्रदान किया है।

Q3. राज्य में कहाँ नई लेपर्ड सफारी बनाई जाएगी?

(a) नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क, जयपुर

(b) काजीपुरा गंगा भैरव घाटी, अजमेर

(c) मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क, बीकानेर

(d) रावतभाटा – गांधीसागर अभयारण्य, चित्तौड़गढ़

Answer: B

Q4. हाल ही में किसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है?

(a) गौरव गोयल

(b) रोहित सिंह

(c) गौरव अग्रवाल

(d) सौम्या झा

Answer: A

  • अजमेर और कोटा के कलेक्टर रहे आईएएस गौरव गोयल अब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के संयुक्त सचिव होंगे। 2006 बैच के गोयल मौजूदा समय में राजस्थान के राज्यपाल के सचिव है।

Q5. भारतीय थल सेना द्वारा अक्टूबर, 2024 से 6 अपाचे हेलिकॉप्टर कहाँ तैनात किए जाएँगे?

(a) बाड़मेर मिलिस्ट्री स्टेशन

(b) जैसलमेर मिलिस्ट्री स्टेशन

(c) सूरतगढ़ मिलिट्री स्टेशन

(d) जोधपुर मिलिट्री स्टेशन

Answer: D

Q6. रणकपुर के मंदिर का निर्माण किसके आदेश से प्रारंभ हुआ?

(a) देपाक

(b) धारण शाह

(c) सोमसुंदर सूरी

(d) जिनदत्त सूरी

Answer: C

Leave a Comment

x