27 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

27 July 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (27 जुलाई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 27 जुलाई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

27 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

27 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs July 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs July 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जुलाई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जुलाई 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 27 जुलाई 2024

Q1. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग प्रोत्साहन योजना के तहत भारत-अमेरिका क्षमता निर्माण कार्यक्रमों में किसका चयन हुआ है?

(a) अंकुर जैन

(b) तुषार जैन

(c) हर्षिता बत्रा

(d) प्रवीण प्रजापत

Answer: B

Join Telegram GroupClick Here

Q2. सेंट्रल एशिया वॉलीबॉल नेशंस लीग के लिए भारत की सीनियर महिला टीम का चीफ कोच किसे नियुक्त किया गया है?

(a) जयनारायण चौधरी

(b) तेजस्वी गहलोत

(c) महावीर सैनी

(d) दिव्यकृति सिंह

Answer: A

Q3. थिम्पू, भूटान में संपन्न 8वीं साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप में देश के लिए किसने रजत पदक जीते हैं?

(a) अभ्र भाटी

(b) दीपिका कुन्द्रा

(c) अर्चना बिलोनियां

(d) a और b दोनों

Answer: D

  • थिम्पू भूटान में आयोजित 8वीं साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप 2024 में जयपुर के अभ्र भाटी ने कैडेट वर्ग में 63 किलो भार में रजत पदक और दीपिका ने अंडर 21 महिला कुमिते वर्ग 50 किलोग्राम भार में रजत पदक जीता है।

Q4. राज्य सरकार द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक संबल देने के लिए किस योजना की शुरुआत की जाएगी?

(a) मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना

(b) ए-हेल्प योजना

(c)  मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना

(d) टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना

Answer: C

  • मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना का मुख्य उदेश्य राज्य के सभी स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की तरह ही कम ब्याज दर पर बिना गारंटी के 50000 रुपए तक का ऋण प्रदान किया जाएगा।

Q5. 25वें कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में ‘अपने सशस्त्र बलों को जानें’ विषय पर शस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन कहाँ किया गया है?

(a) पाली

(b) बीकानेर

(c) बाड़मेर

(d) जैसलमेर

Answer: B

  • कारगिल विजय दिवस हमारी मातृभूमि की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा में हमारे सैनिकों द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान की एक गंभीर याद है।

Q6. अखिल भारतीय साहित्य परिषद् जोधपुर द्वारा किसे सर्वभाषा साहित्यकार सम्मान से सम्मानित किया गया है?

(a) डॉ. दीपा सिंह

(b) मदन राठौड़

(c) प्रो. मनीष तिवारी

(d) डॉ. मनीष शर्मा

Answer: D

  • अखिल भारतीय साहित्य परिषद् जोधपुर की ओर से 25 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम में वस्त्र मंत्रालय के राष्ट्रीय संस्थान एनआईएफटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मनीष शर्मा को सर्वभाषा साहित्यकार सम्मान देकर सम्मानित किया गया।

Q7. स्क्वैश खेल में एशिया की नंबर वन रही जयपुर की किस खिलाड़ी का चयन अंडर-13 एशिया कप में हुआ है?

(a) दिव्यांशी जैन

(b) अश्विनी विश्नोई

(c) निकिता चौधरी

(d) सुरभी मिश्रा

Answer: A

Leave a Comment

x