25 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

25 July 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (25 जुलाई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 25 जुलाई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

25 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

25 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs July 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs July 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जुलाई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जुलाई 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 25 जुलाई 2024

Q1. राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के अंतर्गत किसे ‘पर्यावरण ब्रांड एम्बेसडर’ घोषित किया गया है?

(a) विष्णु लाम्बा

(b) श्याम सुंदर पालीवाल

(c) हिम्मताराम भांभू

(d) धर्मपाल डोगीवाल

Answer: D

Join Telegram GroupClick Here

Q2. पहली बार भारत की मेज़बानी में आयोजित विश्व धरोहर समिति की बैठक में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किसने किया है?

(a) दिया कुमारी

(b) प्रेमचंद बैरवा

(c) गजेंद्र सिंह शेखावत

(d) राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़

Answer: A

Q3. ‘क्लिनिकल कॉस्मेटोलॉजी एंड मेडिकल एस्थेटिक्स’ के क्षेत्र में दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने हेतु ब्रिटिश पार्लियामेंट में राज्य के किस डायरेक्टर को सम्मानित किया गया है?

(a) डॉ. प्रभात दीक्षित

(b) मनीष तिवारी

(c) डॉ. दीपा सिंह

(d) डॉ. संगीता शर्मा

Answer: C

Q4. युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा ओलम्पिक में पदक जीतने के लिए कौन- सी योजना लाई जाएगी?

(a) राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक

(b) टारगेट ओलम्पिक पोडियम

(c) खेलो राजस्थान यूथ गेम्स

(d) राजस्थान टारगेट ओलम्पिक

Answer: B

  • टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना युवा मामलों और खेल मंत्रालय की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य भारत के शीर्ष एथलीटों को सहायता प्रदान करना है।

Q5. हाल ही केन्द्रीय बजट 2024-25 में किस औद्योगिक क्षेत्र के लिए 922 करोड़ रुपये को वित्तीय मंजूरी प्रदान की है?

(a) जोधपुर-पाली-मारवाड़ औद्योगिक क्षेत्र

(b) खुशखेड़ा-भिवाड़ी-नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र

(c) भीलवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र

(d) इंद्रप्रस्थ- कोटा औद्योगिक क्षेत्र

Answer: A

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जोधपुर, पाली, मारवाड़ इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट को स्वीकृति प्रदान की। इस प्रोजेक्ट में करीब 922 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

Q6. राजस्थान के किस जिले से सरकारी स्कूलों में संचालित मिड-डे-मील के मेन्यू में गुजराती व्यंजन ‘सुखड़ी’ लॉन्च किया गया है?

(a) चित्तौड़गढ़

(b) अजमेर

(c) भीलवाड़ा

(d) सिरोही

Answer: B

Q7. कज़ाख्स्तान में आयोजित 11वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एंड इनक्लाइन बेंच प्रेस कॉम्पीटिशन में किसने दो मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है?

(a) पूनम चौधरी

(b) अरुंधति चौधरी

(c) अर्चना बिलोनियां

(d) अज़हरुद्दीन

Leave a Comment

x