5 July 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (5 जुलाई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 5 जुलाई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
5 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs July 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs July 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जुलाई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जुलाई 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 5 जुलाई 2024
Q1.हाल ही में भारतीय प्राणी सर्वेक्षण द्वारा जारी संपूर्ण देश के जीव-जंतुओं की सूची के संदर्भ में कौन-सा कथन असत्य है?
(a) भारत में जीव-जंतुओं की कुल 104,561 प्रजातियाँ हैं।
(b) भारत में लगभग 455 स्तनधारी प्रजातियाँ दर्ज की गई हैं।
(c) इनमें से सबसे अधिक स्तनधारी प्रजातियाँ केरल में हैं।
(d) राजस्थान में स्तनधारी प्रजातियों की संख्या 85 है।
Answer: C
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, भूपेन्द्र यादव के अनुसार, भारत अपनी संपूर्ण जीव आबादी 104,561 प्रजातियों की चेकलिस्ट तैयार करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है।
Q2. वर्ल्ड बैंक के सहयोग से सड़क सुरक्षा के लिए 10 वर्षीय एक्शन प्लान तैयार करने वाला राजस्थान देश का कौन-सा राज्य बना है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
Answer: A
Q3. केन्द्रीय विधि मंत्रालय ने किसे राजस्थान उच्च न्यायालय का 33वाँ न्यायाधीश नियुक्त किया है?
(a) जस्टिस मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव
(b) जस्टिस एस चन्द्रशेखर
(c) जस्टिस गंगाराम मूलचंदानी
(d) जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़
Answer: B
- झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस. चंद्रशेखर का राजस्थान हाई कोर्ट में ट्रांसफर हुआ हैं।
Q4. राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु राजस्थान में कहाँ से लेकर उज्जैन के महाकाल तक आध्यात्मिक कॉरिडोर बनाया जाएगा?
(a) खाटू श्यामजी, सीकर
(b) गोविंद देव जी, जयपुर
(c) नाथद्वारा, राजसमंद
(d) बाबा रामदेवजी, जैसलमेर
Answer: A
Q5. हाल ही में किसे ‘राजस्थान वुमन लीडर्स अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है?
(a) रीमा दत्ता
(b) डॉ. तरु जिंदल
(c) नीरु यादव
(d) डॉ. प्रभात दीक्षित
Answer: D
Q6. पंचकुला, हरियाणा में आयोजित 63वीं राष्ट्रीय अंतर्राज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की पैदल चाल स्पर्द्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता है?
(a) मंजुबाला
(b) संजय कुमार
(c) अंकुर जैन
(d) सुमित सोमरा
Answer: B
Q7.देश के सर्वोच्च व्यावसायिक निकाय ‘इंस्टीट्यूशन ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर्स’ के राजस्थान चैप्टर का चेयरमैन किसे बनाया गया है?
(a) रोहिताश्व सिंह तोमर
(b) अनिल व्यास
(c) प्रो. मनीष तिवारी
(d) डॉ. रविन्द्र गोस्वामी
Answer: C
Rajasthan GK MCQ
भगोल प्रश्न
Q. राज्य का पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?
Ans: रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान राज्य का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान है। यह सवाई माधोपुर जिले में स्थित है, और लगभग 392 वर्ग किमी. क्षेत्र में फैला हुआ है।
Q. रणथम्भौर को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा कब दिया गया?
Ans: 1 Nov. 1980
Q. गिलोई सागर किस राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है?
Ans: गिलोई सागर रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है।
कला एवं संस्कृति प्रश्न
Q. राजस्थान का एकमात्र नृत्य कौन-सा है, जो मृत्यु के अवसर पर आयोजित होता है?
Ans: घूमर-घूमरा
घूमरा-घूमरा नृत्य विशेष रूप से वागड़ क्षेत्र (डूँगरपुर , बाँसवाड़ा) में किया जाता है। – यह राजस्थान का एकमात्र नृत्य है, जो मृत्यु के अवसर पर आयोजित होता है।
Q. चकरी नृत्य का संबंध किस जनजाति से है?
कजर जनजाति से- चकरी नृत्य राजस्थान राज्य के लोक नृत्यों में से एक है। यह नृत्य हाड़ौती अंचल (कोटा, बारां और बूंदी) की कंजर जाति की युवतियों द्वारा विभिन्न अवसरों पर किया जाता है।
Q. भीलों की वीरता व शौर्य का प्रतीक नृत्य कौन-सा है?
Ans: युद्ध नृत्य