28 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

28 June 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (28 जून राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 28 जून 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

28 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

28 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs June 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जून 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जून 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 28 जून 2024

Q1. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का निदेशक किसे बनाया गया है?

(a) राजीव धनखड़

(b) ओम बिड़ला

(c) नवीन महाजन

(d) मोहनलाल गर्ग

Answer: A

Q2. हाल ही में किस संस्थान ने विश्व की पहली माइक्रोवेवऑब्स्क्यूरेंट चैफ रॉकेट टेक्नोलॉजी विकसित की है?

(a) सुदूर संवेदन केन्द्र (ISRO), जोधपुर

(b) केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग शोध संस्थान (सीरी), पिलानी

(c) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), जोधपुर

(d) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO), जोधपुर

Answer: D

Q3. मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना की प्रक्रिया के सरलीकरण हेतु राज्य सरकार द्वारा कौन-सा एप लॉन्च किया जाएगा?

(a) रिसाइकिल जयपुर एप

(b) राजस्थान एक्साइज़ सिटीजन एप

(c) MADBY एप

(d) Neva एप

Answer: C

Q4. हनुमानगढ़ में नशा रोकथाम हेतु स्कूलों में महीने में किस दिन नशा मुक्ति जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी? पंजाब नशा

(a) तीसरे शुक्रवार

(b) चौथे शनिवार

(c) दूसरे शनिवार

(d) चौथे मंगलवार

Answer: B

Q5. ब्रिक्स एशियाई चेंबर ऑफ कॉमर्स, मलेशिया की ओर से ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड से किसे सम्मानित किया गया है?

(a) गुलाबचंद कटारिया

(b) डॉ. सौम्या गुर्जर

(c) अशोक सिंह राठौड़

(d) मोहम्मद वकील

Answer: C

Q6. राज्य सरकार द्वारा नवनियुक्त राज्य कर्मियों के प्रोत्साहन हेतु राज्यभर में 29 जून, 2024 को किस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा?

(a) रंगोत्सव कार्यक्रम

(b) महाराणा प्रताप महोत्सव

(c) प्रोत्साहन महोत्सव

(d) मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव

Answer: A

Q7. राज्य का पहला जुवेनाइल डी-एडिक्शन सेंटर कहाँ बनाया गया है?

(a) हनुमानगढ़

(b) श्रीगंगानगर

(c) कोटा

(d) अजमेर

Answer: D

  • राज्य का पहला जुवेनाइल डी-एडिक्शन सेंटर अजमेर के जनाना अस्पताल के निकट बनाया गया है।

Leave a Comment

x