22 June 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (22 जून राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 22 जून 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
22 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs June 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जून 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जून 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 22 जून 2024
Q1. राजस्थान में पहला वंदेभारत मेटेनेंस डिपो कहाँ बनाया जा रहा है?
(a) खातीपुरा, जयपुर
(b) नावा सिटी, जोधपुर
(c) किशनगढ़, अजमेर
(d) मोहनपुरा गाँव, सीकर →राज्य की पहली सैन्य
Answer: A
Q2. राज्यपाल कलराज मिश्र के द्वारा 19 जून, 2024 को किस विश्वविद्यालय में संविधान पार्क का लोकार्पण किया गया है?
(a) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
(b) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
(c) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
(d) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर
Answer: C
Q3. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में ‘खेलो इंडिया गेम्स‘ की तर्ज पर कौन-से खेल के आयोजन की घोषणा की है?
(a) खेलो राजस्थान आलंपिक गेम्स
(b) राजस्थान अर्बन ओलंपिक गेम्स
(c) राजस्थान रूरल ओलंपिक गेम्स
(d) खेलो राजस्थान यूथ गेम्स
Answer: D
राजस्थान में खेलो इंडिया गेम्स की तर्ज पर खेलो राजस्थान यूथ गेम्स का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण और शहरी ओलिंपिक को नए स्वरूप में लाते हुए, सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को आगे लाना है।
Q4. हाल ही में किस नगर निगम द्वारा 1611 मिनट तक योग करके विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है?
(a) जोधपुर नगर निगम (दक्षिण)
(b) जयपुर ग्रेटर नगर निगम
(c) जोधपुर नगर निगम (उत्तर)
(d) कोटा नगर निगम
Answer: B
- 21 जून, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 10वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इससे पहले जयपुर में योग को लेकर अनूठा रिकॉर्ड बनाया है।
- इंद्रलोक सभागार में लगातार 1611 मिनट योग करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
Q5. CBSE सऊदी चेप्टर के 32वें जोनल क्लस्टर टेबल टेनिस टूर्नामेंट में राजस्थान की किस खिलाड़ी ने एकल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता है?
(a) आशना कुर्मी
(b) आयुषी पालीवाल
(c) अनुया प्रसाद
(d) अनिता राठी
Answer: A
Q6. राजस्थान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने ‘प्रधानमंत्री कुसुम-ए योजना’ के तहत किस जिले में सौर संयंत्रों का उद्घाटन किया है?
(a) पुंगल, बीकानेर
(b) छत्तरगढ़, बीकानेर
(c) भीमड़ा, बाड़मेर
(d) भड़ला, फलोदी
Answer: C
- ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने 18 जून, 2024 को बाड़मेर में भिंडा स्थित प्रधानमंत्री-कुसुम ए योजना अंतर्गत 2 मेगा वॉट तथा 1 मेगा वॉट के सौर संयंत्र का उद्घाटन किया।
- प्रधानमंत्री-कुसुम ए स्कीम के तहत यह दो मेगा वॉट के सौर संयंत्र भिंडा ग्रिड सब स्टेशन को लाइट सप्लाई देगा। तथा इसी का एक मेगा वॉट का सौर संयंत्र जेठानियों की ढाणी को विद्युत सप्लाई देगा।
Q7. विश्व सिकल सेल एनीमिया दिवस पर राज्य में पहली बार सिकल सेल रोग कार्यशाला कहाँ आयोजित की गई है?
(a) कोटा
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) उदयपुर
Answer: D
विश्व सिकल सेल एनीमिया दिवस पर राज्य में पहली बार सिकल सेल रोग कार्यशाला उदयपुर में आयोजित की गई है।
सिकल सेल रोग (SCD)
- सिकल सेल रोग (SCD) या सिकल सेल एनीमिया (रक्ताल्पता) लाल रक्त कोशिकाओं से जुडी एक प्रमुख वंशानुगत विकार है जिसमें इन लाल रक्त कोशिकाओं का आकार अर्द्धचंद्र/हंसिया (Sickle) जैसा हो जाता है।
- यह दिवस सिकल सेल रोग, इसके उपचार के उपायों के बारे में जागरूकता बढाने तथा विश्व भर में इस रोग पर प्रभावी नियंत्रण प्राप्त करने के लिये मनाया जाता है।
- प्रथम विश्व सिकल सेल दिवस वर्ष 2009 में मनाया गया था।