31 May 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (31 मई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 31 मई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
31 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs May 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मई 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 31 मई 2024
Q1. हाल ही में मिस राजस्थान-2024 का खिताब किसने जीता है?
(a) तरुशी राय
(b) हर्षिता बत्रा
(c) वैष्णवी शर्मा
(d) प्रियन सैन
Answer: B
Q2. राजस्थान में किस दिन ‘अमृत पर्यावरण महोत्सव’ के नाम से राज्यभर में एक साथ एक ही दिन करोड़ों पौधे लगाए जाएंगे?
(a) 5 अगस्त, 2024
(b) 15 अगस्त, 2024
(c) 11 अगस्त, 2024
(d) 8 अगस्त, 2024
Answer: D
☛ राजस्थान में 8 अगस्त, 2024 को अमृत पर्यावरण महोत्सव के रूप में मनाते हुए प्रदेशभर में एक साथ एक ही दिन करोंड़ों पौधे लगाए जाएंगे ।
** इस अभियान से प्रदेशवासियों और नागरिकों का जुड़ाव बने इसके लिए ‘एक पेड़ देश के नाम’ जनान्दोलन का नारा दिया गया है।
Q3. मध्य प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर किसे ‘बेस्ट टीचर नेशनल अवॉर्ड-2023’ दिया गया है?
(a) प्रिया राठौड़
(b) डॉ. शीला आसोपा
(c) जीवराज सिंह
(d) आशा सुमन
Answer: C
Q4. हाल ही में किसे अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में चुना गया है?
(a) जस्टिस दलवीर भंडारी
(b) जस्टिस मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव
(c) जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास
(d) जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़
Answer: A
Q5. इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में सेमीकंडक्टर अनुसंधान, प्रशिक्षण एवं दक्षता को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय ने किस संस्थान के साथ MoU किया है?
(a) मगनीराम बांगड़ मेमोरियल इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय, जोधपुर
(b) राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर
(c) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर
(d) केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (सीरी), पिलानी
Answer: D
Q6. अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित होने वाली वर्ल्ड जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप के लिए राजस्थान से किस खिलाड़ी का भारतीय टीम में चयन हुआ है?
(a) अवलोकित सिंह
(b) सर्वेश पारीक
(c) श्याम सुंदर
(d) रजत चौहान
Answer: A
Q7. राज्य में पहली बार जयपुर हेरिटेज नगर निगम ने ई-वेस्ट व अन्य अनुपयोगी सामान को घर से संगृहीत करने हेतु कौन सा एप बनाया है?
(a) नेवा एप
(b) रिसाइकिल जयपुर एप
(c) PCTS एप
(d) स्क्रैप स्टोर एप
Answer: B
☛ रिसाइकिल जयपुर ऐप के माध्यम से आप अपने घर का कबाड़ आसानी से बेच सकते हैं आपको प्ले स्टोर से यह ऐप डाउनलोड करनी होगी।
** जिसके बाद आप अपना कबाड़ बेचने के लिए यहां बुकिंग कर सकते हैं। उसके बाद आपके घर का कबाड़ लेने के लिए उनकी टीम की गाड़ी पहुंच जाएगी।