28 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

28 May 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (28 मई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 28 मई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

28 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

28 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs May 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मई 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 28 मई 2024

Q1. श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय में कृषि छात्रों और नवाचारी कृषि स्टार्टअप्स के लिए किस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है?

(a) स्वीप

(b) कोहोर्ट- 10.0

(c) अग्रो – 2.0

 (d) आइडियाथॉन 1.0

Answer: B

Q2. शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में विकास कार्य करवाने वाले भामाशाहों हेतु ‘भामाशाह सम्मान समारोह 2024’ के बारे में सत्य कथन है/हैं?

(a) 1 करोड़ से अधिक शिक्षा विभूषण सम्मान

(b) 30 लाख से 1 करोड़ तक-शिक्षा भूषण सम्मान

(c) 5 लाख से 30 लाख तक शिक्षा श्री सम्मान

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

Q3. देश में साइबर ठगों के सबसे बड़े हॉट-स्पॉट भरतपुर को साइबर ठगी से मुक्त करने हेतु कौन-सा अभियान चलाया गया है?

(a) ऑपरेशन अनामिका

(b) ऑपरेशन ब्लैक थंडर

(c) ऑपरेशन एंटी वायर

(d) ऑपरेशन गरिमा

Answer: C

Q4. हाल ही में राज्य के किन BSF सुरक्षा जवानों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है?

(a) हरिकेश मीना

(b) चन्द्रपाल सिंह

(c) मकरंद देउस्कर

(c) विकल्प a व b

Answer: D

राजस्थान के 2 सुरक्षा जवानों को राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया गया है। इनमें भरतपुर के चंद्रपाल सिंह (मरणोपरांत पदक) और झुंझुनूं के हरिकेश मीना शामिल हैं।

Q5. केंद्रीय सांख्यिकी मंत्रालय की ओर से जारी PLFS सर्वे के अनुसार राजस्थान में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के कितने प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं?

(a) 24 प्रतिशत

(b) 26.1 प्रतिशत

(c) 28.2 प्रतिशत

(d) 31.8 प्रतिशत

Answer: A

Q6. देश की 40 प्रगतिशील महिला सरपंचों में राज्य की किस महिला सरपंच का चयन ‘शी रिप्रजेंट 2024’ के लिए किया गया है?

(a) नीरु यादव

(b) विद्या देवी

(c) छवि राजावत

(d) प्यारी कुमारी चौहान

Answer: D

राजसमंद जिले के भीम -देवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मण्डावर की सरपंच प्यारी कुमारी चौहान का शी रिप्रेजेंट 2024 हेतु चयन हुआ है।

Q7. 23 मई, 2024 से राज्य गोपालन विभाग ने गौवंश एवं पक्षियों को लू से बचाने के लिए किस मिशन की शुरुआत की है?

(a) पक्षी मित्र मिशन

(b) मिशन अमृत सरोवर

(c) मिशन सन-रक्षण 2024

(d) परिंडा बाँधों मिशन

Answer: C

Leave a Comment

x