10 May 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (10 मई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 10 मई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
10 May 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs May 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मई 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 10 मई 2024
Q1. राजस्थान विधानसभा को डिजिटल करने के लिए कौन-सा एप लॉन्च किया गया है?
(a) सेवा (SEVA)
(b) उमंग (UMANG)
(c) उषा (USHA)
(d) नेवा (NeVA)
Answer: D
राजस्थान विधानसभा 16वीं
- अध्यक्ष- वासुदेव देवनानी
- प्रोटेम स्पीकर – कालीचरण सराफ
- नेता प्रतिपक्ष – टीकाराम मूली
- मुख्य सचेतक: जोगेश्वर गर्ग
Q2. सोलर इंजीनियर प्रशिक्षण के लिए बेयरफुट कॉलेज, तिलोनिया में किस देश की महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है?
(a) श्रीलंका
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) घाना
Answer: B
Q3. राजस्थान की किस खिलाड़ी ने पेरिस पैरा ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया है?
(a) पूजा पूनिया
(b) अवनि लेखरा
(c) अनिता चौधरी
(d) प्रियंका शर्मा
Answer: C
- अनिता चौधरी एशियन पैरा गेम्स में रजत पदक जीत चुकी हैं। चीन के हांगझोऊ में 23 से 28 अक्टूबर 2023 तक आयोजित इन खेलों में उन्होंने भी पैरा रोइंग पीआर 3 मिक्स्ड डबल स्कल्स प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया था।
- अनिता चौधरी, झुंझुनू, राजस्थान की रहने वाली हैं।
Q4. राज्य का पहला ऑटोनॉमस इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थान कौन-सा बना है?
(a) स्वामी केशवानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी, जयपुर
(b) बिट्स पिलानी, झुंझुनूँ
(c) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर
(d) बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर
Answer: A
Q5. उत्तर-पश्चिम रेलवे (NWR) की ओर से जारी सूची के अनुसार सर्वाधिक आय देने वाले स्टेशनों में पहले स्थान पर कौन-सा रेलवे स्टेशन है?
(a) जोधपुर रेलवे स्टेशन
(b) जयपुर रेलवे स्टेशन
(c) उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन
(d) अजमेर रेलवे स्टेशन
Answer: B
Q6. राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् ने किस कक्षा वर्ग के छात्रों के लिए आत्म-सम्मान और शारीरिक आत्मविश्वास पर एक पाठ्यक्रम शुरू किया है?
(a) कक्षा 10 से 12 तक
(b) कक्षा 8 से 10 तक
(c) कक्षा 6 से 8 तक
(d) कक्षा 5 से 8 तक
Answer: C
Q7. कजाकिस्तान में आयोजित यूथ एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में राज्य की निशा गुलेरिया ने कौन-सा पदक जीता है?
(a) स्वर्ण पदक
(b) रजत पदक
(c) काँस्य पदक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: A