20 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

20 April 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (20 अप्रैल राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 20 अप्रैल 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

20 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in/wp-admin

20 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs April 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अप्रैल 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अप्रैल 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 20 अप्रैल 2024

Q1. राजस्थान सीनियर स्टेट टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन कहां किया जाएगा?

(a) जोधपुर

(b) जयपुर

(c) भरतपुर

(d) अलवर

Answer: B

Q2. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किसे ‘प्राइड ऑफ राजस्थान अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है?

(a) सुशांत पंत

(b) मुकेश गुप्ता

(c) के. डी. माहेश्वरी

(d) गुलाब कोठारी

Answer: C

Q3. कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच पुलिसकर्मियों को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

(a) कांस्टेबल ऑफ़ द मंथ अवार्ड-2024

(b) शौर्य अवार्ड

(c) कस्टमर सेटिस्फेक्शन अवार्ड-2024

(d) राजस्थान गौरव अवॉर्ड-2024

Answer: A

Q4. राजस्थान की सोलर वूमेन कौन है, जिसे प्लैटिनम शक्ति अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है?

(a) पाना देवी गोदारा

(b) शीला आसोपा

(c) नीरू यादव

(d) डॉ. मंजू जैन

Answer: D

उदयपुर की डॉ मंजू जैन को लोग सोलर वुमन के नाम से भी जानते हैं। मंजू पिछले 42 साल से बिना गैस की मदद के सिर्फ सोलर कुकर में ही खाना बना रही हैं।

** मंजू जैन. पेशे से होमियोपैथिक डॉक्टर हैं। अब मंजू खाना बनाने की रेसिपी की ऑनलाइन ट्रेनिंग भी देती हैं।

Q5. राज्य की किस एकमात्र पैरा महिला एथलीट खिलाड़ी का चयन खेलो इंडिया के नेशनल शिविर के लिए किया गया है?

(a) शीतल देवी

(b) अवनी लेखरा

(c) पूनम चौधरी

(d) हिमानी पूनिया

Answer: C

  • झुंझुनूं जिले के उदावास की पैरा ताइक्वांडो खिलाड़ी पूनम चौधरी का खेलो इंडिया के नेशनल शिविर के लिए चयन हुआ है।
  • वे प्रदेश की इकलौती पैरा महिला एथलीट हैं, जो इस शिविर के लिए चुनी गई हैं। पूनम चौधरी हाथों से दिव्यांग है और बचपन से ही खिलाड़ी बनना चाहती थी।

Q6. NTPC का कोयला आधारित पहला संयंत्र राजस्थान में कहां स्थापित किया गया है?

(a) बारां

(b) बूंदी

(c) कोटा

(d) उदयपुर

Answer: A

Q7. हाल ही में आईआईटी, जोधपुर के नए निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) प्रमिल कुमार माथुर

(b) प्रो. अविनाश अग्रवाल

(c) प्रो. निष्ठा जैसवाल

(d) प्रो. शांतनु चौधरी

Answer: B

IIT, जोधपुर के नवनियुक्त निदेशक प्रो. अविनाश अग्रवाल अपने वर्तमान पद से पहले आईआईटी कानपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में पढ़ाते थे।

Leave a Comment

x