11 April 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (11 अप्रैल राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 11 अप्रैल 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
11 April 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs April 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अप्रैल 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अप्रैल 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 11 अप्रैल 2024
Q1. हाल ही में राज्य के सबसे बड़े किस सांस्कृतिक मंच का 31वाँ स्थापना दिवस मनाया गया?
(a) ललित कला केन्द्र, जयपुर
(b) जवाहर कला केंद्र, जयपुर
(c) पश्चिमी सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर
(d) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर
Answer: B
Q2. 8 अप्रैल, 2024 को किस एयर स्ट्रिप पर भारतीय वायुसेना द्वारा अभ्यास आयोजित किया गया है?
(a) सूरतगढ़
(b) किशनगढ़
(c) अगड़वा
(d) चांधण
Answer: C
Q3. ग्वालियर, मध्य प्रदेश में आयोजित 23वीं नेशनल पैरा स्वीमिंग चैंपियनशिप 2023-24 में किसने दो काँस्य पदक जीते हैं?
(a) भैराराम मेघवाल
(b) सुंदर गुर्जर
(c) अवनि लेखरा
(d) श्याम सुंदर स्वामी
Answer: A
Q4. हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने किस पक्षी के संरक्षण हेतु दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए ऐतिहासिक फैसला दिया है?
(a) पन्ना कबूतर (एमरल्ड डव)
(b) नीलकंठ पक्षी (इंडियन रोलर)
(c) काला तीतर (ब्लैक फ्रैंकॉलिन)
(d) गोडावण (ग्रेट इंडियन बस्टर्ड)
Answer: D
Q5. हाल ही में जयपुर में राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन कब किया गया है?
(a) 1 अप्रैल, 2024
(b) 14 मार्च, 2024
(c) 9 अप्रैल, 2024
(d) 18 मार्च, 2024
Answer: B
☛ राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) की ओर से 14 मार्च को नाहरगढ़, जयपुर में आरटीडीसी कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन किया गया।