16 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

16 March 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (16 मार्च राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 16 मार्च 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

16 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

16 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs March 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मार्च 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मार्च 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 16 मार्च 2024

Q1. केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार अक्षय ऊर्जा क्षमता में राजस्थान का देश में कौन सा स्थान है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

Answer: A

केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार अक्षय ऊर्जा क्षमता में राजस्थान का देश में पहला स्थान है। राजस्थान में अक्षय ऊर्जा की स्थापित क्षमता 24120.05 MW है।

Q2. जीवाणु जनित रोग एवं उपचार के लिए किस मेडिकल कॉलेज को ‘हवन’ पर किए गए शोध हेतु पेटेंट मिला है?

(a) डॉ. सपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर

(b) सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर

(c) जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अजमेर

(d) ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज, जोधपुर

Answer: C

Q3. राजस्थान की पहली मोबाइल दुग्ध जांच प्रयोगशाला का शुभारंभ कहां किया गया है?

(a) बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर

(b) सरस संकुल ऑडिटोरियम, जयपुर

(c) मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर, जोधपुर

(d) जयनारायण व्यास मेमोरियल हॉल, जोधपुर

Answer: B

  • सरस संकुल स्थित ऑडिटोरियम, जयपुर में गोपालन मंत्री जोगाराम कुमावत ने पहली सरस मोबाइल दुग्ध जांच प्रयोगशाला का शुभारंभ किया गया है।
  • इसमें दूध में 22 तरह की अलग अलग मिलावट की जांच हो सकेगी।

Q4. हाल ही में भगवती प्रसाद अवस्थी साहित्य विभूषण सामान से किसे नवाजा गया है?

(a) अमीश त्रिपाठी

(b) बालेंदु शर्मा दाधीच

(c) डॉ. गजेंद्र सिंह राजपुरोहित

(d) इकराम राजस्थानी

Answer: D

Q5. पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के किस ब्रांड का ऊँटनी का दूध लॉन्च किया है?

(a) सरस

(b) अमूल

(c) मदर डेयरी

(d) नेस्ले इंडिया

Answer: A

  • मंत्री जोराराम कुमावत ने राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन के सरस ब्राण्ड का ऊॅंटनी का दूध लॉन्च किया है।
  • ऊंटनी का दूध कई बीमारियों से लडऩे में सक्षम और स्वास्थ्यवर्धक है। इससे ऊंट पालकों को भी आर्थिक संबल मिलेगा।

Q6. हाल ही में किस तकनीकी संस्थान ने हवा में उड़ने के साथ पानी के अंद तैरने वाला ड्रोन विकसित किया है?

(a) MNIT, जयपुर

(b) IIT, जोधपुर

(c) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

(d) BITS पिलानी, झुंझुनू

Answer: B

IIT, जोधपुर ने आईआईटी कानपुर और आईआईटी पलक्कड़ के साथ मिलकर एक ऐसा ड्रोन विकसित किया है जो हवा में उड़ने के साथ पानी की सतह पर तैर सकता है।

  • यह ड्रोन पानी के अंदर 8 घंटे रह सकता है।
  • इस ड्रोन में क्वाड राउटर कॉन्फ़िगरेशन, उड़ने के लिए चार रोटर्स और एक्वा प्रोपेलर हैं। यह 15 मिनट तक उड़ सकता है।

Q7. राज्य का पहला टाउन कौन-सा होगा, जहां हर घर पर सोलर प्लांट लगाया जाएगा?

(a) पुष्कर, अजमेर

(b) अंता, बारां

(c) भड़ला, फलोदी

(d) सांगोद, कोटा

Answer: D

सांगोद, कोटा राज्य का पहला टाउन होगा, जहां हर घर पर सोलर प्लांट लगाया जाएगा। राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कोटा की सांगोद विधानसभा क्षेत्र के कनवास में पीएम सूर्यघर योजना का शुभारम्भ किया है।

Leave a Comment

x