5 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

5 March 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (5 मार्च राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 5 मार्च 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

5 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

5 March 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs March 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मार्च 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मार्च 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 5 मार्च 2024

Q1. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की बेणेश्वर धाम यात्रा के दौरान लोक कलाकारों ने कौन से नृत्य की प्रस्तुति दी है?

(a) लूर नृत्य

(b) चकरी नृत्य

(c) दांगड़ी नृत्य

(d) जावरा नृत्य

Answer: C

Q2. मुख्यमंत्री ने ‘सशक्त महिला से समृद्ध समाज की ओर एक पहल’ थीम पर आयोजित किस तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया है?

(a) शक्ति वंदन

(b) बालिका वंदन

(c) महिला वंदन

(d) मातृ वंदन

Answer: A

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जवाहर कला केन्द्र में जयपुर नगर निगम ग्रेटर द्वारा 2 से 4 मार्च तक आयोजित होने वाले ’शक्ति वंदन’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया

Q3. 12 मार्च, 2024 को भारतीय थल और वायु सेवा द्वारा पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में अब तक के सबसे बड़े किस युद्धाभ्यास का आयोजन किया जाएगा?

(a) धर्म गार्जियन

(b) त्रिशक्ति प्रहार

(c) साइक्लोन-2

(d) भारत शक्ति

Answer: D

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को राजस्थान के पोकरण में वॉरगेम ‘भारत शक्ति’ युद्धाभ्यास में हिस्सा लेंगे। इसमें केवल स्वदेशी तरीके से तैयार किए गए वेपन प्लेटफॉर्म और सिस्टम के जरिए हिस्सा लिया जाएगा।

Q4. फुल ब्राइट शिक्षण उत्कृष्टता और उपलब्धता कार्यक्रम के तहत राज्य के सरकारी शिक्षकों को किस देश में शिक्षण के प्रशिक्षण हेतु फैलोशिप दी जाएगी?

(a) ऑस्ट्रिया

(b) फिनलैंड

(c) संयुक्त राज्य अमेरिका

(d) डेनमार्क

Answer: C

फुलब्राइट डीएआई कार्यक्रम अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा अमेरिकी सरकार द्वारा प्रदान की गई फंडिंग और आईआरईएक्स द्वारा प्रशासित है।

** फुल ब्राइट शिक्षण उत्कृष्टता और उपलब्धता कार्यक्रम के तहत राज्य के सरकारी शिक्षकों को देश में शिक्षण के प्रशिक्षण हेतु फैलोशिप दी जाएगी।

Q5. राजस्थान के पहले खिलाड़ी कौन है, जिन्हें केंद्र सकार ने पैरालंपिक समिति का अध्यक्ष बनाया है?

(a) देवेन्द्र झाझड़िया

(b) लिंबाराम

(c) अवनी लेखरा

(d)  कृष्णा नगर

Answer: A

राजस्थान के देवेन्द्र झाझडि़या को पैरालंपिक समिति का अध्यक्ष बनाया है। देवेन्द्र झाझडि़या भारत को पैरालंपिक में दो बार स्वर्ण व एक बार रजत पदक दिला चुके है।

Q6. हाल ही में राजस्थान सरकार ने जयपुर मेट्रो के विस्तार हेतु कहां तक डीपीआर (DPR) बनाने के निर्देश दिए हैं?

(a) छोटी चौपड़ से चांदपोल

(b) बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर

(c) मानसरोवर से बड़ी चौपड़

(d) सीतापुरा से अंबाबाड़ी एवं विद्याधर नगर

Answer: D

राजस्थान सरकार ने जयपुर मेट्रो के विस्तार हेतु सीतापुरा से अंबाबाड़ी एवं विद्याधर नगर तक डीपीआर (DPR) बनाने के निर्देश दिए हैं।

Q7. राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान के उत्तर पश्चिम क्षेत्र केंद्र ने किस विश्वविद्यालय के सहयोग से पांच दिवसीय रिमो सेंसिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है?

(a) आईआईटी, जोधपुर

(b) एमबीएम विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) बिट्स पिलानी, झुंझुनूं

(d) राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा

Answer: B

राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान के उत्तर पश्चिम क्षेत्र केंद्र ने एमबीएम विश्वविद्यालय, जोधपुर के सहयोग से पांच दिवसीय रिमोट सेंसिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है।

Leave a Comment

x