RPSC Statistical Officer Answer Key 2024 | 25 February 2024: आरपीएससी सांख्यिकी अधिकारी एग्जाम 25 फरवरी 2024 को सुबह 11:00 से दोपहर 1:30 तक अजमेर और जयपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित किया गया है।
आरपीएससी सांख्यिकी अधिकारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर से 14 अक्टूबर 2023 तक भरवाये गए थे। राजस्थान सांख्यिकी अधिकारी भर्ती का आयोजन 72 पदों के लिए किया जा रहा है। आरपीएससी सांख्यिकी अधिकारी आंसर की 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर अगले सप्ताह तक जारी की जा सकती है।
RPSC Statistical Officer Answer Key 2024
Q1. “छप्पन का मैदान” निम्नलिखित बेसिनों में से किस में स्थित है?
(1) चंबल बेसिन
(2) लूनी बेसिन
(3) माही बेसिन
(4) बनास बेसिन
Answer: 3
Q2. निम्न में से कौन सी नदियां कच्छ के रण में गिरती है?
(1) पश्चिमी बनास और लूनी
(2) माही और पश्चिमी बनास
(3) साबरमती और लूनी
(4) माही और लूनी
Answer: 1
Q3. दक्षिण-पश्चिम मानसून निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में पहले आता है?
(1) सवाई माधोपुर तथा करौली में
(2) नागौर तथा जोधपुर में
(3) पाली तथा चूरू में
(4) गंगानगर तथा हनुमानगढ़ में
Answer: 1
Q4. एरिडी मृदा समूह प्रधानत: राजस्थान के किस प्रदेश में पाया जाता है?
(1) दक्षिणी राजस्थान
(2) पश्चिमी राजस्थान
(3) उत्तर-पूर्वी राजस्थान
(4) दक्षिण-पूर्वी राजस्थान
Answer: 2
Q5. राजस्थान की निम्नलिखित पर्वत चोटियों को ऊंचाई के अनुसार, घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए?
(A) खो (B) बबाई
(C) तारागढ़ (D) ऋषिकेश
कूट
(1) D, C, A, B
(2) D, A, C, B
(3) A, B, D, C
(4) B, C, D, A
Answer: 2
यह भी पढ़े– राजस्थान में अरावली पर्वतमाला की प्रमुख पर्वतीय चोटियाँ
Q6. निम्न में से किस क्षेत्र में उपोषण-कटिबंधीय सदाबहार वन पाए जाते हैं?
(1) केलवाड़ा
(2) कोलायत
(3) आबू
(4) सूरतगढ़
Answer: 3
Q7. मक्का मुख्यतः उत्पादित किया जाता है?
(1) उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में
(2) उत्तर-पूर्वी राजस्थान में
(3) मध्यवर्ती राजस्थान में
(4) दक्षिणी राजस्थान में
Answer: 4
Q8. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची I सूची II
(संरक्षित क्षेत्र) (मुख्य वन्य जीव)
A. सुंधा माता I. भालू
B. रोटू II. कृष्ण मृग
C. बीड़-झुंझुनू III. चिंकारा
D. बीसलपुर IV. खरगोश
कूट
A B C D
(1) I II IV III
(2) II IV I III
(3) I III IV II
(4) IV II III I
Answer: 1
Q9. निम्नलिखित में से कौन से कारक राजस्थान में मरुस्थलीकरण से संबंधित है?
A. नहरी सिंचाई
B. अति पशुचारण
C. मृदा अपरदन
D. पवन ऊर्जा परियोजनाएं
E. वनों की कटाई
कूट
(1) A, B, C एवं D
(2) A, B, C एवं E
(3) B, C एवं E
(4) B, D एवं E
Answer: 3
Q10. सावन-भादो सिंचाई परियोजना संबंधित है:
(1) बारां जिले से
(2) उदयपुर जिले से
(3) अजमेर जिले से
(4) कोटा जिले से
Answer: 4