जवाई बांध राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

[A] जालौर

[B] पाली

[C] अजमेर

[D] भीलवाड़ा

Answer: B

जवाई बांध राजस्थान के पाली जिले में स्थित है।

Explanation:

  • जवाई बांध पाली जिले की सुमेरपुर तहसील में स्थित है।  
  • यह बांध जवाई नदी पर स्थित है। जवाई नदी लूनी की सहायक नदी है।
  • जवाई बाँध का निर्माण (1946-57ई.) में जोधपुर के महाराजा उम्मेद सिंह ने करवाया था।
  • जवाई बाँध को मारवाड़ का अमृत सरोवर कहा जाता है।
  • यह पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा बांध है।
  • जवाई बाँध की जल आपूर्ति के लिए उदयपुर की कोटड़ा तहसील में सेई परियोजना बनाई गई।

Leave a Comment

x