सेवड़िया पशु मेला राजस्थान में कहां आयोजित होता है?

[A] जालौर

[B] अजमेर

[C] सांचौर

[D] जोधपुर

Answer: C

सेवड़िया पशु मेला सांचौर के रानीवाड़ा क्षेत्र में रानीवाड़ा रेलवे स्टेशन से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर आयोजित होता है। यह सांचौर जिले का सबसे बड़ा पशु मेला है।  

यह मेला चैत्र शुक्ल (एकादशी से पूर्णिमा तक) लगता है। इसमें कांकरेज नस्ल के बैल तथा मुर्रा नस्ल की भैंसों का क्रय-विक्रय होता है।

NOTE: यह मेला पहले जालौर जिले के अंतर्गत आता था।


यह भी पढ़े—-

  ब्यावर जिला किस संभाग के अंतर्गत आता है?

  52 चूल्हों की हवेली राजस्थान में कहाँ स्थित है?

  अनूपगढ़ जिला किस नदी के किनारे स्थित है?

  सीकर संभाग में कितने जिलों को शामिल किया हैं?

  वर्तमान में राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौन सा है?

Leave a Comment

x