[A] टोंक
[B] जालौर
[C] डूंगरपुर
[D] बीकानेर
Answer: C
मजार-ए-फखरी डूंगरपुर जिले में स्थित है। गलियाकोट दरगाह को मजार-ए-फखरी के नाम से भी जाना जाता है। जो शिया सम्प्रदाय के बोहरा मुसलमानों का बड़ा ही धार्मिक स्थान है।
यह जगह सैयद फखरुद्दीन शहीद की समाधि है।
वर्ष में एक बार पीर फखरुद्दीन की दरगाह पर उर्स का आयोजन किया जाता है। जो गलियाकोट का उर्स के नाम से प्रसिद्ध है। इस समय यहां एक बड़ा मेला लगता है। और भारत के कोने कोने से और विदेशों से भी हजारों श्रृद्धालु यहा पहुंचते है।
NOTE: गलियाकोट राजस्थान के डूंगरपुर जिले में सागवाड़ा तहसील का एक छोटा सा कस्बा है। जो माही नदी के किनारे बसा है।