26 November 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 26 नवंबर 2023

26 November 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 26 नवंबर 2023-https://myrpsc.in

26 November 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (26 नवंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 26 नवंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs November 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न नवंबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 26 नवंबर 2023

Q1. मुंबई में स्वामी विवेकानंदजी पर बन रहे ‘द ग्रेट मोंक स्वामी विवेकानंद’ धारावाहिक के पोस्टर का लोकार्पण किसने किया है?

(a) अश्विनी वैष्णव

(b) कलराज मिश्र

(c) वीनू गुप्ता

(d) डॉ. मधुकर गुप्ता

Answer: B

  • देश का पहला स्वामी विवेकानंद म्यूजियम- खेतड़ी
  • स्वामी विवेकानंद का वास्तविक नाम नरेन्द्र दत्त था।

ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स नवंबर 2023

Q2. राज्य की किस सरकारी शिक्षिका का लिखा गीत मतदान की प्रेरणा देने के लिए उपयोग में लिया जा रहा है?

(a) बबीता वर्मा

(b) सुनीता गुलाटी

(c) डॉ. शीला आसोपा 

(d) वीनूवन्ती सैन

Answer: D

Q3. डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध किस शहर में पहली समलैंगिक शादी हुई है?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) उदयपुर

(d) सवाई माधोपुर

Answer: C

Q4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसकी 552वीं जयंती के उपलक्ष में डाक टिकट और 525 रुपए का सिक्का जारी किया है?

(a) मीराबाई

(b) गवरी बाई

(c) मांगी बाई

(d) अल्लाह जिलाई बाई

Answer: A

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीराबाई की 552वीं जयंती के उपलक्ष में डाक टिकट और 525 रुपए का सिक्का जारी किया है।
  • मीराबाई- जन्म 1498 ई. कुड़की जेतारण

Q5. हाल ही में चर्चित देश का एकमात्र हाथी गांव कहाँ स्थित है?

(a) कोटा

(b) जयपुर

(c) उदयपुर

(d) जोधपुर

Answer: B

  • यह विश्व का तीसरा व राजस्थान का पहला हाथी गांव है।

Q6. विश्व जल आयोग के साथ तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय जल सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है?

(a) जयपुर

(b) अजमेर

(c) जोधपुर

(d) उदयपुर

Answer: D

  • विश्व जल आयोग के साथ तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय जल सम्मेलन का आयोजन 20 से 22 नवंबर तक उदयपुर में किया गया।

Leave a Comment

x