7 November 2023 Rajasthan Current Affairs Hindi
7 November 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (7 नवंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 7 नवंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs November 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न नवंबर 2023
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 7 नवंबर 2023
Q1. हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया नवाचार ‘हरित बगिया’ किस जिलें द्वारा प्रारंभ किया गया है?
(a) सीकर
(b) जोधपुर
(c) अनूपगढ़
(d) ब्यावर
Answer: C
- हरित बगिया का नवाचार इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत किया गया है। हरित बगिया नवाचार के तहत सड़क के एक किनारे दूब लगाई जाएगी तथा पौधरोपण किया जाएगा। वहीं सड़क के दूसरे किनारे पर फुटपाथ बनाया जाएगा।
- इन सबमें खास बात यह है कि इन कार्यों के लिए घर में पड़ी अनुपयोगी वस्तुओं एवं फुटपाथ के लिए रास्ते पर पड़े अनुपयोगी पत्थरों का उपयोग किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स नवंबर 2023
Q2. हाल ही में ब्यूटी पेजेंट एलीट मिस राजस्थान-2023 का खिताब किसने जीता है?
(a) पीहू चौधरी
(b) मिताली कुमावत
(c) प्रीती वाधवा
(d) श्वेता मेहता मोदी
Answer: A
- जयपुर की रहने वाली पीहू चौधरी ने ब्यूटी पेजेंट एलीट मिस राजस्थान-2023 का खिताब जीता हैं। वहीं क्रत्वी सिंह फर्स्ट रनरअप और मिताली कुमावत सेकेंड रनरअप रहीं।
Q3. गोवा में चल रहे 37वें नेशनल गेम्स में राजस्थान महिला कंपाउंड टीम ने कौन-सा पदक जीता है?
(a) रजत पदक
(b) स्वर्ण पदक
(c) कांस्य पदक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: B
Q4. कौन बनेगा करोड़पति (KBC) शो में पूछे गए सवाल से चर्चित हुआ जोधपुर का ‘अरना झरना मरू संस्कृति संग्रहालय’ किस वस्तु के संग्रह के कारण प्रसिद्ध है?
(a) साफे
(b) जूतियां
(c) झाडू
(d) झोधपुरी कोट
Answer: C
Q5. 37वें राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान की वुशू टीम ने कुल कितने पदक जीते हैं?
(a) 5
(b) 8
(c) 6
(d) 10
Answer: B
Q6. देश की सबसे उम्रदराज बाघिन ST-2 राज्य के किस टाइगर रिजर्व में है?
(a) रणथंभौर टाइगर रिजर्व, सवाई माधोपुर
(b) मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व, कोटा
(c) रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व, बूंदी
(d) सरिस्का टाइगर रिजर्व, अलवर
Answer: D
- देश की सबसे उम्रदराज बाघिन ST-2 राज्य के सरिस्का टाइगर रिजर्व, अलवर में है। बाघिन ST-2 की उम्र 19 साल 4 माह है।
ये भी पढ़ें राजस्थान के टाइगर रिजर्व
Q7. राजस्थान में पहली बार कितने विधानसभा चुनाव बूथ पर महिलाओं द्वारा बूथ संचालन किया जाएगा?
(a) 5
(b) 10
(c) 8
(d) 12
Answer: C
भारतीय निर्वाचन आयोग
- स्थापना 25 जनवरी 1950
- एक स्वायत्त संवैधानिक प्राधिकरण है।
- 1 मुख्य चुनाव आयुक्त + 2 चुनाव आयुक्त
- वर्तमान 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार हैं।
- निर्वाचन आयोग देश में लोकसभा, राज्यसभा, राज्य विधानसभाओं, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव का संचालन करता है।