तिलवाड़ा का मेला किस लोक देवता की स्मृति में आयोजित होता है?

[A] हरभूजी

[B] गोगा जी

[C] मल्लीनाथजी

[D] देवनारायणजी

Answer: C

बालोतरा के तिलवाड़ा में मल्लीनाथजी का प्रसिद्ध मंदिर है। जहां हर साल चैत्र कृष्णा एकादशी से चैत्र शुक्ला एकादशी तक पन्द्रह दिन का मेला भरता है। जहां बड़ी संख्या में पशुओं का क्रय विक्रय भी होता है।

मल्लीनाथ जी के गुरु का नाम डगमसी भाटी था।

लोक देवता मल्लीनाथ जी की पत्नी का नाम रूपादे था।

Leave a Comment

x