10 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ
10 October 2023 Rajasthan Current MCQ: (10 अक्टूबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 10 अक्टूबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs October 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अक्टूबर 2023
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 10 अक्टूबर 2023
Q1. हाल ही में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा मक्का की किस नई किस्म को विकसित किया गया है?
(a) RCB-911
(b) प्रताप संकर मक्का-6
(c) माही कंचन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: B
☛ हाल ही में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा मक्का की प्रताप संकर मक्का-6 नई किस्म को विकसित किया गया है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ सितम्बर 2023
Q2. हाल ही में मुख्यमंत्री ने कहाँ राजस्थान की नई लेपर्ड सफारी को मंजूरी दी है?
(a) गंगा घाट, जयपुर
(b) बालेश्वर, नीम का थाना
(c) अमरखजी महादेव क्षेत्र, उदयपुर
(d) अमागढ़, जयपुर
Answer: C
Q3. राजस्थान टैलेंट सर्च एग्जाम के तहत चयनित स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं हेतु प्रतिमाह कितनी छात्रवृत्ति देने के प्रस्ताव को मंज़ूरी प्रदान की गई है।
(a) 4500
(b) 2500
(c) 1250
(d) 2000
Answer: D
☛ राजस्थान टैलेंट सर्च एग्जाम में चयनित 10 हज़ार विद्यार्थियों को कक्षा 11 व 12 में प्रतिमाह 1250 और स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिये प्रतिमाह 2000 रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी।
Q4. अमेरिका की मशहूर ट्रेवलर मैग्ज़ीन ‘कोंडे नास्ट’ ने वर्ष 2023 के लिए ‘रीडर्स चॉइस अवॉर्ड’ में किस होटल को देश में प्रथम स्थान पर रखा है?
(a) उमेद भवन पैलेस, जोधपुर
(b) रामबाग पैलेस, जयपुर
(c) लीला पैलेस, उदयपुर
(d) सिटी पैलेस, जयपुर
Answer: A
Q5. हांगझोऊ, चीन में संपन्न हुए 19वें एशियाई खेलों में राजस्थान के खिलाड़ियों ने कुल कितने पदक जीते हैं?
(a) 6
(b) 13
(c) 5
(d) 11
Answer: B
Q6. संविधान के अनुच्छेद 316 (1) के अन्तर्गत राज्यपाल द्वारा राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
(a) कर्नल केसरी सिंह
(b) कैलाश चन्द मीना
(c) प्रो. अयूब खान
(d) उपर्युक्त सभी
Answer: D
Q7. भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान विधानसभा चुनाव कब करवाने की घोषणा की है?
(a) 28 नवम्बर, 2023
(b) 9 दिसंबर, 2023
(c) 23 नवम्बर, 2023
(d) 11 दिसंबर, 2023
Answer: B
☛ राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों के लिए 23 नवंबर को मतदान होगा। तथा मतदान के बाद वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। राज्य में कुल 5 करोड़ 26 लाख 80,545 मतदाता हैं।
भारत निर्वाचन आयोग
- स्थापना: 25 जनवरी 1950