जयपुर में बनेगा राज्य का पहला सिंथेटिक एस्ट्रो टर्फ फुटबॉल मैदान
जयपुर में बनेगा राज्य का पहला सिंथेटिक एस्ट्रो टर्फ फुटबॉल मैदान बनने जा रहा है। विद्याधर नगर स्टेडियम में करीब 13 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा यह मैदान राज्य का पहला सिंथेटिक एस्ट्रो टर्फ फुटबॉल मैदान होगा।
जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की ओर से इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का 400 मीटर सिंथेटिक रनिंग ट्रैक और डिस्कस थ्रो इवेंट एरिया भी विकसित किया जाएगा।
मैदान से खिलाड़ियों को काफी हद तक मदद मिलेगी।
फुटबॉल मैदान में मौजूदा समय में कबड्डी, बास्केटबॉल, टेनिस और वेटलिफ्टिंग खेलों की गतिविधियां चल रही हैं। इस मैदान से खिलाड़ियों को काफी हद तक मदद मिलेगी। खेल के दौरान चोटिल या घायल होने के खतरे में भी कमी आएगी।
फीफा नियमानुसार बन रहा ये फुटबॉल मैदान
फुटबॉल मैदान को फीफा नियमानुसार तैयार किया जा रहा है। रनिंग ट्रैक पर राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय बड़ी एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन संभव होगा। नवरात्रा स्थापना के दौरान मैदान के विकास कार्य की शुरुआत की जाएगी। लगभग 6 माह में निर्माण कार्य पूरा होने पर ये सुविधाएं खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध होंगी।
मैदान में ये होंगी सुविधाएं
- 400 मीटर सिंथेटिक रनिंग ट्रैक
- डिस्कस थ्रो एरिया
- ट्रैक एंड फील्ड के कई इवेंट्स
- खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम
- लगभग 3000 दर्शकों के लिए दर्शक दीर्घा
- लगभग 35 स्ट्रीट लाइट्स से चमकेगा ग्राउंड तक का रास्ता
6 माह में बनेगा फुटबॉल मैदान
जेडीए सिंथेटिक एस्ट्रो टर्फ फुटबॉल ग्राउंड, 400 मीटर सिंथेटिक रनिंग ट्रैक और दर्शक दीर्घा का निर्माण करवा रहा है। नवरात्रा में इसकी विधिवत शुरुआत की जाएगी। तैयार होने में छह माह का समय लगेगा। इसके बाद खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध होगा।
उल्लेखनीय है सवाईमानसिंह स्टेडियम पर पड़ने वाले दबाव को कम करने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित स्टेडियम का विकास किया जा रहा है।