राजस्थान करंट अफेयर्स सितम्बर 2023 पीडीऍफ़

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ सितम्बर 2023 पीडीऍफ़: राजस्थान पर केन्द्रित समाचार, सूचनाओं का संग्रहित पीडीऍफ़ हैं।

यह पीडीऍफ़ राजस्थान के RPSC, RSMSSB द्वारा करायी जाने वाली परीक्षा (RAS 2023, संगणक COMPUTOR सीधी भर्ती 2023, कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती 2023, information assistant 2023, राजस्थान वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा etc) को ध्यान में रख कर तैयार किया गया हैं ।

राजस्थान करंट अफेयर्स सितम्बर 2023 पीडीऍफ़-https://myrpsc.in

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ सितम्बर 2023 पाठ सूची

  • चर्चित व्यक्ति
  • महत्वपूर्ण दिवस
  • चर्चित स्थान
  • युद्ध अभ्यास
  • पर्यावरण
  • अकादमी पुरस्कार
  • सरकारी योजनायें
  • सरकारी ऐप व पोर्टल
  • राजस्थान खेल करंट अफेयर्स
  • चर्चित पुस्तकें और उनके लेखक

Useful for RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police and other competitive exams

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ सितम्बर 2023

Q1. हाल ही में ‘मिस इंटरनेशनल इंडिया-2023’ खिताब किसने जीता है?

(a)  नंदिनी गुप्ता

(b)  प्रवीना अंजना

(c) वैष्णवी शर्मा

(d)  अरुंधति चौधरी

Answer: B

· उदयपुर की प्रवीणा अंजना ने मिस इंटरनेशनल इंडिया 2023 का खिताब जीता है। प्रवीणा ने अक्टूबर 2023 में जापान में होने वाली मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए अपना स्थान सुरक्षित किया।

· अरुंधति चौधरी – एशियन गेम्स खेलने वाली राजस्थान की पहली महिला मुक्केबाज

Q2. स्वदेश दर्शन योजना के तहत ‘कृष्णा सर्किट’ के अंतर्गत किस मंदिर में ‘म्यूजियम ऑफ ग्रेस’ का निर्माण किया गया है?

(a) गोविंद देव जी मंदिर, जयपुर

(b) एकलिंगजी मंदिर, उदयपुर

(c) श्री नाथ जी मंदिर, राजसमंद

(d) चार भुजा नाथ मंदिर, राजसमंद

Answer: C

स्वदेश दर्शन योजना पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2014-15 में शुरू की गई एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है। स्वदेश दर्शन योजना का मुख्य उद्देश्य पर्यटन सर्किट का एकीकृत व समावेशी विकास करना है।

  • कृष्णा सर्किट के तहत राजस्थान में गोविंद देव जी मंदिर (जयपुर), खाटू श्याम जी (सीकर) और नाथद्वारा (राजसमंद)
  • स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत राजस्थान में 4 प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इसके अंतर्गत हेरिटेज सर्किट, आध्यात्मिक सर्किट, कृष्णा सर्किट, डेजर्ट सर्किट

Q3. वर्ष 2022-2023 के लिए राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना के तहत ‘राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार’ किसे दिया जाएगा?

(a) जेबु निशा

(b) मोहम्मद यासीन

(c) इंदर सिंह कुदरत

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: C

· राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार जयपुर के इंदर सिंह कुदरत को 17 सितंबर को एमएसएमई दिवस पर दिया गया।

Q4. चंडीगढ़ व दिल्ली की तर्ज़ पर ‘वेस्ट टू वंडर थीम पार्क’ कहाँ बनाया गया है?

(a) आकल गाँव, जैसलमेर

(b) आँधी गाँव, जयपुर

(c) आंगणवा गाँव, जोधपुर

(d) फगोड़ियावाला गाँव, जयपुर

Answer: C

· चंडीगढ़ व दिल्ली की तर्ज़ पर ‘वेस्ट टू वंडर थीम पार्क’ आंगणवा गाँव, जोधपुर में बनाया गया है। इस पार्क में 33 स्कल्पचर वेस्ट लोहे से बने हैं।

Q5. राजस्थान में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का शुभारंभ कब किया गया है?

(a) 6 सितम्बर, 2023 

(b) 10 सितम्बर, 2023 

(c) 9 सितम्बर, 2023 

(d) 12 सितम्बर, 2023 

Answer: A

· 6 सितंबर, 2023 को भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा से मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना का शुभारंभ किया गया। योजना के तहत प्रति परिवार दो दुधारू पशुओं का प्रति पशु 40-40 हजार रूपए का फ्री बीमा किया जाएगा।


Click Here to download


Leave a Comment

x