प्रोफेसर अल्पना कटेजा को राजस्थान विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। अल्पना कटेजा राजस्थान यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्र विभाग की प्रोफेसर हैं।
प्रो. अल्पना कटेजा 44वीं कुलपति हैं। वे यहां 2009 से कार्यरत है। प्रो. अल्पना कटेजा ने कहा कि NEP (नेशनल एजुकेशन पॉलिसी) को हमें सक्सेसफुली इंप्लीमेंट करना चाहिए। इसमें अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में भी सेमेस्टर स्कीम लागू किए गए हैं, उनको रेगुलराइज करना होगा।
प्रो. अल्पना कटेजा
प्रो. अल्पना कटेजा मूल रूप से उदयपुर की रहने वाली हैं। स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा उदयपुर में हुई। आरयू में 2009 से कार्यरत हैं। इसके बाद वे यहां महारानी व राजस्थान कॉलेज की प्रिंसिपल रह चुकी हैं। इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट की हेड और दो बार सिंडिकेट मेंबर भी रही हैं। वर्तमान में एचआरडीसी की डायरेक्टर हैं।
प्रोफेसर अल्पना कटेजा ने राजस्थान पर तीन किताबें लिखी हैं। प्रो कटेजा की किताबों में मैटरनल हेल्थ इन राजस्थान, इंफेंट मोर्टलिटी इन राजस्थान और रीजनल इन इक्वेलिटी इन इकनॉमिक डवलपमेंट शामिल है।
राजस्थान यूनिवर्सिटी की 8 जनवरी 1947 को स्थापना हुई थी। यूनिवर्सिटी के करीब 76 साल के इतिहास में पहली बार स्थायी महिला कुलपति की नियुक्ति की गई है।
NOTE: इससे पहले 11 नवंबर 1998 से 5 नवंबर 1999 तक प्रो. कांता आहुजा यहां अस्थायी कुलपति रह चुकी हैं।
प्रो. अनिल कुमार राय
प्रो. अनिल कुमार राय को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी यूनिवर्सिटी सीकर का कुलपति नियुक्त किया गया है। प्रो. राय महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय, वर्धा के मानविकी और समाजशास्त्र विभाग के डीन हैं।