11 September 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi I राजस्थान करंट अफेयर्स 11 सितम्बर 2023

11 September 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi I राजस्थान करंट अफेयर्स 11 सितम्बर 2023-https://myrpsc.in

11 September 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (11 सितम्बर राजस्थान करंट अफेयर्स 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 11 सितम्बर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स 2023: RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। 11 Sep Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs September 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स 11 सितम्बर 2023

राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड में सृजित होंगे 53 नवीन पद

  • मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड में 53 नवीन पद व पद सोपान सृजित करने की स्वीकृति प्रदान की है।
  • कम्पनी में नवीन पद सृजित हो जाने से नवसृजित संभाग एवं जिलों में कार्मिकों का पदस्थापन भी सुगमता से हो सकेगा।
  • मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की इस स्वीकृति से राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड में पदों की संख्या 22 से बढ़कर 75 हो जाएगी।
  • निदेशक (तकनीकी) का 1, ग्रुप महाप्रबंधक (तकनीकी निदेशक) के 2, महाप्रबंधक (अतिरिक्त निदेशक) के 4, प्रबंधक (सिस्टम एनालिस्ट) के 2, उप प्रबंधक (एसीपी) के 4 एवं सहायक प्रबंधक (प्रोग्रामर) के 40 नवीन पद सृजित किये गए हैं। इन पदों को राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड के सेवा नियमों के अनुसार पदोन्नति/प्रतिनियुक्ति से भरा जाएगा।

ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ अगस्त 2023 

मुख्यमंत्री ने दी 765.07 करोड़ रुपए की परियोजना को प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति

  • मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने माइक्रो इरिगेशन फंड योजना के अंतर्गत उद्यान विभाग की 765.07 करोड़ रुपये की परियोजना को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
  • प्रदेश में सूक्ष्म सिंचाई तंत्र को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार निरन्तर कदम उठा रही है।
  • मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में आगामी 3 वर्षों में 24 अतिदोहित भू-जल ब्लॉक्स के लगभग 1 लाख हैक्टेयर क्षेत्र को सम्पूर्ण रूप से सूक्ष्म सिंचाई के तहत सम्मिलित करने तथा धौलपुर कम्युनिटी लिफ्ट इरिगेशन स्कीम के अंतर्गत धौलपुर, राजाखेड़ा एवं सैंपऊ के 28 हजार 800 हैक्टेयर नहरी क्षेत्र को सूक्ष्म सिंचाई के तहत शामिल करने की घोषणाएं की थी।
  • एमआईएफ परियोजना के अंतर्गत उक्त दोनों घोषणाओं सहित अन्य कार्य सम्मिलित किये गए हैं। मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से राज्य में जल उपयोग क्षमता संवर्द्धन हो सकेगा।

प्रदेश के 1.65 लाख छात्र-छात्राओं को मिलेगी सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग

  • मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 1.65 लाख छात्र-छात्राओं को सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग दिये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
  • राज्य सरकार युवाओं का क्षमता संवर्द्धन कर उन्हें रोजगारोन्मुख बनाने तथा उनके समग्र विकास के लिए अहम कदम उठा रही है।
  • मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से कॉलेज जाने वाले 1.20 लाख एवं स्कूली शिक्षा की कक्षा 11 व 12 के 45 हजार छात्र-छात्राओं को सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग उपलब्ध होगी। इस प्रशिक्षण पर 38.50 करोड़ रुपये का व्यय संभावित है जो युवा विकास एवं कल्याण कोष के तहत आरसीवीईटी कोष में उपलब्ध राशि से वहन किया जाएगा।
  • ट्रेनिंग से विद्यार्थियों में कौशल विकास के साथ ही उनका व्यक्तित्व विकास भी हो सकेगा, जिससे उनके अकादमिक प्रदर्शन में वृद्धि होगी तथा रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। 
  • उल्लेखनीय है कि पूर्व में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षणरत 50 हजार प्रशिक्षणार्थियों को सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग के लिए भी मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृति दी जा चुकी है।


Q1. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सन्दर्भ में कौन सा कथन सत्य है?

(a) दिल्ली- दोसा- लालसोट सेक्शन का उद्घाटन 12 फरवरी 2023 को प्रधानमंत्री ने किया।

(b) इस सेक्शन की लंबाई 247 किलोमीटर है।

(c) राजस्थान में कुल लम्बाई 373 किलोमीटर होगी, जिसमें राजस्थान के सात जिले जुड़ेंगे।

(d) सभी सत्य है।

Answer: D

राजस्थान के इन 7 जिलों से गुजरेगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे

  1. अलवर
  2. भरतपुर
  3. दौसा
  4. सवाईमाधोपुर
  5. टोंक
  6. बूंदी
  7. कोटा

Q2. निम्न कौन सा कथन सत्य है?

(a) मीरा स्मारक मेड़ता में बनाया जा रहा है।

(b) पर्यटन ऐप लॉन्च करने वाले राजस्थान, केरल के बाद दूसरा राज्य है।

(c) नवीन राजकीय संग्रहालय भरतपुर में खोला जा रहा है।

(d) सभी कथन सत्य है।

Answer: D

भरतपुर राजकीय संग्रहालयभरतपुर के लोहागढ़ दुर्ग परिसर के भीतर स्थित है।

Leave a Comment

x