करौली जिले में मिले लौह अयस्क के प्रचुर भंडार: राजस्थान के करौली जिले में आयरन के प्रचुर भंडार की पुष्टि होने के बाद केंद्र सरकार से चार ब्लॉक्स के कंपोजिट लाइसेंस के लिए नीलामी की अनुमति मिल गई है।
प्रमुख बिंदु
- करौली में लौह अयस्क के अकूत भंडार मिलेने पर स्टील के लिए कच्चा माल उपलब्ध होने के साथ ही प्रदेश में रोजगार और राजस्व के नए अवसर विकसित होंगे।
- माइंस, जियोलोजी व पेट्रोलियम विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के माइनिंग सेक्टर के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। करौली के इन चारों ब्लॉक में गुणवत्तायुक्त आयरन के डिपॉजिट होने से देश और प्रदेश में स्टील उद्योग की जरूरतों को पूरा किया जाएगा।
- आरंभिक खोज में करौली के हिण्डौन तहसील के खोहरा, डेडरोली, टोडपुरा और लिलोटी में 1888.33 हेक्टेयर में आयरन के विशाल भंडार दबे होने के संकेत मिले हैं, जो स्टील के लिए उपयोगी है।
- विभाग द्वारा सितंबर माह में भारत सरकार के ई-पोर्टल पर नीलामी की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।