26 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 26 अगस्त 2023

26 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 26 अगस्त 2023-https://myrpsc.in

26 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (26 अगस्त राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 26 अगस्त 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs August 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz August 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 26 अगस्त 2023

Q1. राज्य के किस विश्वविद्यालय द्वारा ‘संविधान आपके द्वार’ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है?

(a) MNIT, जयपुर

(b) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

(d) राजस्‍थान विश्‍वविद्यालय, जयपुर

Answer: B

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा विद्यार्थियों में संविधान के प्रति जागरूकता लाने के लिए ‘संविधान आपके द्वार’ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ जुलाई 2023

Q2. राज्य की सांस्कृतिक गतिविधियों का हृदय स्थल कौन-सा है, जिसे मल्टी- कल्चरल सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा?

(a) रविंद्र मंच, जयपुर

(b) अल्बर्ट हॉल, जयपुर

(c) जवाहर कला केन्द्र, जयपुर

(d) पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर

Answer: A

जयपुर के रवीन्द्र मंच को मल्टीकल्चरल सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही जयपुर कथक केंद्र का भी आधुनिकीकरण होगा। राज्य सरकार द्वारा दोनों ही केंद्रों के सौन्दर्यीकरण, सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण के लिए 4 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।

Q3. केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने राज्य के किस जिले में हाईकोर्ट की वर्चुअल बेंच खोलने की घोषणा की है?

(a) बीकानेर

(b) उदयपुर

(c) कोटा

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

Q4. राज्य का पहला ऐसा कौन-सा जिला है, जहाँ दो लवकुश वाटिका विकसित की गई हैं?

(a) बीकानेर

(b) कोटा

(c) उदयपुर

(d) अलवर

Answer: C

उदयपुर में ऐतिहासिक राम पोल के पास लव-कुश वाटिका बनाई गई है। राज्य के प्रत्येक ज़िले में लगभग 2-2 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली लव-कुश वाटिकाओं के निर्माण कार्य की शुरुआत 1 जुलाई, 2022 से की गई हैं।

Q5. फुटबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान की महिला व पुरुष टीम ने क्रमश: कौन-से पदक जीते हैं?

(a) कॉस्य व स्वर्ण

(b) स्वर्ण व कॉस्य

(c) रजत व स्वर्ण

(d) कॉस्य व रजत

Answer: B

हैदराबाद में आयोजित सीनियर नेशनल पुरूष एवं महिला फ्लैग फुटबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान महिला टीम ने स्वर्ण पदक और पुरुष टीम ने जीता कांस्य पदक जीते हैं।
राजस्थान महिला टीम ने फाईनल में कड़े मुकाबले में उत्तर प्रदेश को 08-06 से हराकर स्वर्ण पदक जीता

Q6. पंजाब सरकार ने ‘रंगला पंजाब’ पर्यटन शिखर सम्मेलन का रोड शो राजस्थान में कहाँ आयोजित किया है?

(a) जयपुर

(b) कोटा

(c) उदयपुर

(d) जोधपुर

Answer: A

पंजाब सरकार ने ‘रंगला पंजाब’ पर्यटन शिखर सम्मेलन का पहला रोड शो जयपुर, राजस्थान में आयोजित किया है। अगले रोड शो मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली में होंगे। रंगला पंजाब पर्यटन शिखर सम्मेलन और ट्रैवल माट का आयोजन 11 से 13 सितंबर तक मोहाली में होगा।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 25 अगस्त 2023

Q7. राजस्थान मृत शरीर का सम्मान विधेयक-2023 के संबंध में कौनसा तथ्य सही नहीं है?

 (a) 24 घंटे में अंतिम संस्कार

 (b) परिजन द्वारा शव नहीं लेने पर पांच वर्ष की सजा

 (c) परिजन द्वारा अंतिम संस्कार नहीं करने पर लोक प्राधिकारी अंतिम संस्कार करा सकेगा

 (d) परिजन से इतर अन्य व्यक्ति द्वारा शव को विरोध के लिए इस्तेमाल करने पर 6 माह से 5 वर्ष तक की सजा

Answer: B

राजस्थान विधानसभा ने 20 जुलाई 2023 को राजस्थान मृत शरीर सम्मान विधेयक पारित किया। परिजन द्वारा शव नहीं लेने पर एक वर्ष, शव रखकर धरना-प्रदर्शन करने पर 2 वर्ष की सजा व जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

Leave a Comment

x