Rajasthan History MCQ in Hindi I राजस्थान इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्न

Rajasthan History MCQ in Hindi I राजस्थान इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्न पिछले वर्षों राजस्थान की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न है इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें, ये प्रश्न आगामी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Rajasthan History MCQ in Hindi I राजस्थान इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्न-https://myrpsc.in

राजस्थान इतिहास से जुड़े Quiz, महत्वपूर्ण प्रश्न राजस्थान राज्य में होने वाली RPSC, RAS/RTS, College Lecturer, Rajasthan Police, Sub -Inspector विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Rajasthan History MCQ in Hindi

Q1. राजगुरु, दानगुरु, हालगुरु एवं परमगुरु नामक उपाधियां किस शासक को प्रदान की गई है?

(a) बप्पा रावल

(b) राणा सांगा

(c) राणा कुम्भा

(d) राणा हम्मीर

Answer: C

कुम्भा ने महाराजाधिराज, रायरायन, महाराणा, राजगुरु, दानगुरु, हालगुरु, परमगुरु, चापगुरु आदि योग्यता अभिव्यक्त करने वाली उपाधियाँ प्राप्त की हुई थी। कुंभा ने अनेक दुर्गों का निर्माण कराया तथा कवि श्यामलदास द्वारा रचित ‘वीर विनोद’ के अनुसार ऐसा माना जाता है कि मेवाड़ के 84 दुर्गों में से 32 दुर्ग महाराणा कुंभा ने ही बनवाए थे।

Q2. महाराजा सूरजमल ने अपनी योग्यता से भरतपुर राज्य का विस्तार करने हेतु कौन-से इलाके जीते थे?

(a) फरुखनगर

(b) धौलपुर

(c) रोहतक

(d) ये सभी

Answer: D

Q3. अकबर ने किस वर्ष नागौर दरबार का आयोजन किया गया था?

(a) सन् 1557 ई. में

(b) सन् 1570 ई. में

(c) सन् 1572 ई. में

(d) सन् 1583 ई. में

Answer: B

  • अकबर ने 1570 में राजस्थान के नागौर मे एक दरबार का आयोजन किया।अकबर ने यह आयोजन राजपूताने के राजाओं को अपनी अधीनता स्वीकार करवाने के लिए आयोजित किया था जिसमें बीकानेर शासक कल्याणमल , जैसलमेर के शासक रावल हरराय ने अकबर की अधीनता स्वीकार कर वैवाहिक संबंध स्थापित किए।
  •  इस आयोजन में मारवाड़ के राजा रावचंद्र सेन ने अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की नागौर दरबार के आयोजन के समय अकबर ने अकाल राहत कार्यों के तहत शुक्र तालाब का निर्माण करवाया।

Q4. महाराणा कुम्भा मेवाड़ के राजसिंहासन पर कब बैठे?

(a) 1417 ई. में

(b) 1433 ई. में

(c) 1468 ई. में

(d) 1488 ई. में

Answer: B

महाराणा कुम्भा अपने पिता मोकल की हत्या के 1433 ई. में मेवाड के राजसिंहासन पर आसीन हुआ, और 1468 तक मेवाड़ के राजा रहे।

Q5. निम्न में से किसके शासनकाल में मेवाड़ भील कोर का गठन किया गया था?

(a) जगत सिंह द्वितीय

(b) उदय सिंह

(c) सरदार सिंह

(d) भीम सिंह

Answer: C

मेवाड़ भील कोर की स्थापना 1 जनवरी, 1841 को खेरवाड़ा, उदयपुर में हुई थी। इसकी स्थापना महाराणा सरदार सिंहजी ने कैप्टन विलियम हंटर की कमान में की थी।

Q6. सन 1585 में महाराणा प्रताप ने किसे अपनी नई राजधानी बनाया?

(a) चावण्ड

(b) चित्तौड़

(c) गोगुंदा

(d) दिवेर

Answer: A

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व MCQ

Q7. जालौर में अलाउद्दीन का समकालीन शासक कौन था?

(a) बीसल देव

(b) कान्हड़ देव

(c) शीतल देव

(d) महलक देव

Answer: B

Q8. निम्न में से किस ग्रंथ से रणथंभौर के चौहान शासकों की जानकारी प्राप्त होती है?

(a) हम्मीर महाकाव्य

(b) राजरत्नाकार

(c) पृथ्वीराज विजय

(d) आसिल-उर-उमरा

Answer: A

हम्मीर महाकाव्य भारतीय इतिहास की एक महान कृति है। नयचन्द्र सूरी ने इस महाकाव्य में जैत्रसिंह व उससे पहले वाले रणथम्भौर शासकों का भी सारांश रूप में वर्णित किया है।

Q9. राजस्थान के किस क्षेत्र में डावी और जीवनी सामन्तो की श्रेणीयां प्रचलित थी?

(a) उदयपुर

(b) जैसलमेर

(c) कोटा

(d) मारवाड़

Answer: B

Q10. निम्न में से किस शासक ने स्वभूमिध्वंस की नीति का अनुसरण किया था?

(a) राणा सांगा

(b) राणा कुम्भा

(c) राव चंद्रसेन

(d) महाराणा प्रताप

Answer: D

महाराणा प्रताप ने स्वभूमिध्वंस नीति अपनाकर मुग़ल थानों के आसपास की भूमि पर किसानों को अन्न उगाने के लिए मना कर दिया। जिससे मुग़ल सैनिक भूखों मरने लगे। छापामार युद्ध के कारण सूरत के बंदरगाह से फारस की खाड़ी व यूरोप में होने वाला मुगलों का व्यापार ठप पड़ने लगा।

Leave a Comment

x