राजस्थान में 3500 नर्सिंग कर्मचारियों की होगी भर्ती: प्रदेश के सरकारी चिकित्सा संस्थानों में नर्सिंग कर्मियों की कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों को तत्काल रुप से भरने के लिए 3500 नर्सिंग कर्मियों की भर्ती की स्वीकृति दी है।
राज्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के इन रिक्त पदों को यूटीबी (Urgent temporary Basis) के आधार पर भरा जाएगा।
विभाग ने इन पदों को भरने के लिए नर्सिंग ऑफिसर और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों का जिलेवार आवंटन के आदेश जारी कर दिए हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बतायाकि जिला कलक्टर कोयूटीबी आधार पर इन रिक्त पदों को भरने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।