पार्वती नदी I Parvati River

पार्वती नदी I Parvati River: पार्वती नदी का उद्गम मध्य प्रदेश में विन्ध्याचल की पश्चिमी श्रेणी के सिरोह क्षेत्र से होता है। पार्वती नदी जिसे ‘पारा’ नाम से भी जाना जाता है। पार्वती नदी चम्बल नदी की सहायक नदी है।

पार्वती नदी I Parvati River-https://myrpsc.in

पार्वती नदी संक्षिप्त सारणी

उद्गमविन्ध्याचल की पश्चिमी श्रेणी के सिरोह क्षेत्र से
लम्बाई383 किमी.
बहाव क्षेत्रबारां,कोटा,सवाई माधोपुर
मुहानासवाई माधोपुर व कोटा सीमा पर पालिया गांव के निकट चम्बल में
प्रमुख सहायक नदियाँल्हासी, अंधेरी, विलास, बरनी, बैँथली, चौपट
बाँधरामपुर डैम

पार्वती नदी

पार्वती नदी का उद्गम मध्य प्रदेश में विन्ध्याचल की पश्चिमी श्रेणी के सिरोह क्षेत्र से होता है। पार्वती नदी जिसे ‘पारा’ नाम से भी जाना जाता है। पार्वती नदी चम्बल नदी की सहायक नदी है।

  • पार्वती नदी के उद्गम पर रामपुर डैम बना हुआ है।
  • पार्वती नदी मध्य- प्रदेश में प्रमुख रूप से सिहोर और ग्वालियर में बहती है।
  • पार्वती नदी राजस्थान में बारां के करयाहाट गांव के निकट प्रवेश करती है तथा बारां व कोटा में बहती हुई सवाई माधोपुर व कोटा सीमा पर पालिया गांव के निकट चम्बल में मिल जाती है।
  • पार्वती-चंबल संगम पर नेशनल चंबल सेंचुरी स्थित है।

पार्वती नदी की सहायक– ल्हासी, अंधेरी, विलास, बरनी, बैँथली चौपटआदि प्रमुख हैँ।

पार्वती नदी का इतिहास

  • पार्वती-चंबल प्राचीन काल की प्रसिद्ध संगम पर त्रिवेणी संगम पर स्थित है जहाँ पर राष्ट्रीय चम्बल अभयारण्य बना हुआ है। महाकवि कालीदास के ‘मेघदूत’ की निर्विन्ध्या ही पार्वती नदी हो सकती है। पार्वती नदी का महाभारत, भीष्मपर्व में भी उल्लेख है।

FAQs

पार्वती नदी का उद्गम कहां से होता है?

पार्वती नदी का उद्गम मध्य प्रदेश में विन्ध्याचल की पश्चिमी श्रेणी के सिरोह क्षेत्र से होता है। पार्वती नदी चम्बल नदी की सहायक नदी है।

ये भी जरूर पढ़ें: घग्घर नदी, माही नदी 

Leave a Comment

x