जयपुर के गलता पीठ मंदिर परिसर का होगा जीर्णोद्धार, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी

जयपुर के गलता पीठ मंदिर परिसर का होगा जीर्णोद्धार: 16 जुलाई, 2023 को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जयपुर के गलता पीठ मंदिर में विभिन्न विकास कार्यों के लिए वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

प्रमुख बिन्दु

  • राज्य सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने तथा आमजन के लिए विभिन्न सुविधाएं विकसित करने के कार्य कर रही है।
  • इसी क्रम में गलता गेट के पास सामुदायिक केन्द्र और दिल्ली रोड स्थित नाग तलाई नाले का भी जीर्णोद्धार होगा।
  • मुख्यमंत्री श्री गहलोत की इस स्वीकृति से उक्त कार्यों पर 35 करोड़ रुपए व्यय होंगे।
  • मंदिर में एप्रोच रोड एवं सौन्दर्यीकरण, सामुदायिक केन्द्र एवं नाग तलाई नाले की मरम्मत, डिसिल्टिंग एवं कई स्थानों पर कवरिंग कार्य सहित विभिन्न विकास कार्य होंगे।
  • उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

गलता जी मंदिर जयपुर

  • जयपुर का गलता जी मंदिर, एक प्राचीन हिंदू तीर्थस्थल है। सवाई जय सिंह II के सेवक दीवान राव कृपाराम ने 18 वीं सदी में गलता जी मंदिर का निर्माण किया था।
  • गलता मंदिर अरावली में स्थित है, इसलिए यह घने पेड़ों और झाड़ियों से घिरा हुआ है। इस ईमारत की दीवारों , छतों और खम्बो पर अद्भुत चित्रकारी की गयी है । इसके अलावा इसे ‘बंदरों के मंदिर’ के नाम से भी जाना जाता है।

Leave a Comment

x