7 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 7 जून 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 7 जून 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs June 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz June 2023
7 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ
Q1. राजस्थान का पहला गाँव कौन-सा है, जो जीरो वेस्ट विलेज बनने जा रहा है?
(a) थोलाई गाँव, जयपुर
(b) सांसेरा, राजसमन्द
(c) आँधी गाँव, जयपुर
(d) मोलेला गाँव, राजसमंद
Answer: C
आँधी गाँव राजस्थान का पहला गांव होगा, जहां सॉलिड वेस्ट और ग्रे वाटर को एक साथ ट्रीट किया जाएगा। आगामी तीन सालों में यह गांव जीरो वेस्ट बन जाएगा। घरों के साथ-साथ हॉस्पिटल का वेस्ट वाटर भी ट्रीट करके रियूज होगा। इसके लिए बाहरी के बजाय ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल करते हुए एसटीपी प्लांट लगाए जाएंगे। यहां तक की केना इंडिका पौधे के जरिए पानी फिल्टर होगा। एलपीजी की जगह बायोगैस से मिड-डे मील बनाया जाएगा।
ये भी जरूर पढ़ें: 6 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ
Q2. राजस्थान में मंदिरों के इतिहास की जानकारी देने के उद्देश्य से देवदर्शन यात्रा की शुरुआत किस संभाग से की गई है?
(a) अजमेर
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) बीकानेर
Answer: C
Q3. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की ऑवरऑल रैंकिंग में राज्य के कितने संस्थान हैं?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Answer: B
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा देश के उच्च शिक्षा संस्थान की रैंकिंग 5 जून 2023 को जारी की गई।
शिक्षा मंत्रालय की एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 की इंजीनियरिंग कटेगरी में आइआइटी मद्रास देश में नंबर वन है।
1. Birla Institute of Technology and Science (BITS) Pilani – 25th
2. Malaviya National Institute of Technology (MNIT) Jaipur - 62th
3. Indian Institute of Technology (IIT) Jodhpur - 66th
4. वनस्थली विद्यापीठ टोंक - 97th
Q4. 14 से 19 जून, 2023 को मलेशिया में होने वाले एशियन चैंपियनशिप में किस खिलाड़ी का चयन भारतीय टीम में हुआ है?
(a) विमला माचरा
(b) कविता सिहाग (बीकानेर)
(c) मंजू चौधरी
(d) नीरू यादव
Answer: A
जोधपुर की रहने वाली खिलाड़ी विमला माचरा का एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप 2023 के लिए भारतीय साइक्लिंग टीम में चयन हुआ है। वह 14 जून से 19 जून 2023 के बीच मलेशिया में होने वाली एशियन साइक्लिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगी।
Q5. हाल ही में राजस्थान उच्च न्यायालय और जिला न्यायपालिका के लिए नव विकसित e-RTI Portal का उद्घाटन किसने किया है?
(a) द्रौपदी मुर्मू
(b) कलराज मिश्र
(c) अशोक गहलोत
(d) ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह
Answer: D
राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह ने राजस्थान उच्च न्यायालय और जिला न्यायपालिका के लिए नव विकसित e-RTI Portal का वीडियो कांफ्रेन्सिग के माध्यम से उद्घाटन किया।
ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह राजस्थान उच्च न्यायालय के 41वें मुख्य न्यायाधीश है।
Q6. विश्व पर्यावरण दिवस पर किस कंजर्वेशन रिजर्व में नए लेपर्ड सफारी पार्क शुभारंभ किया गया है?
(a) बांझआमली, बारां
(b) बांसियाल खेतड़ी, झुंझूनू
(c) आमागढ़, जयपुर
(d) मनसा माता, झुंझूनू
Answer: B
बांसियाल में बड़ी संख्या में तेन्दुए है। इन्हें देखने के लिए अब पर्यटक जंगल सफारी का मजा ले सकेंगे। यहां लेपर्ड सफारी की शुरूआत वन मंत्री हेमाराम चौधरी तथा उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने जयपुर से वर्चुअल की।
7018 हैक्टेयर में फैले बांसियाल खेतड़ी वन क्षेत्र को 2017 में कंजर्वेशन रिजर्व घोषित किया गया था।
Q7. पहली प्रीमियर हैंडबाल लीग 8 से 25 जून तक किस जिले आयोजित होगी?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) जैसलमेर
(d) बीकानेर
Answer: A
प्रीमियर हैंडबाल लीग (पीएचएल) का उद्घाटन सत्र जयपुर में होगा मैच 8 से 25 जून 2023 तक सवाईमानसिंह इंडोर स्टेडियम में होंगे। लीग में कुल छह टीमें खेल रही हैं। इसमें राजस्थान पेट्रियट्स, गर्वित गुजरात, महाराष्ट्र आयरनमेन, गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश, तेलुगु टैलेंट और दिल्ली पैंजर्स मुकाबले में हैं।