20 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 20 मई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 20 मई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs May 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz May 2023
20 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ
Q1. राजस्थान पुलिस के किस उपनिरीक्षक (SI) ने प्रथम प्रयास में माउंट लोबुचे चोटी पर तिरंगा फहराया है?
(a) नैना कंवल
(b) भंवरसिंह
(c) नरपत सिंह राजपुरोहित
(d) पूजा सिहाग
Answer: B
जोधपुर के रातानाड़ा थाने में पदस्थ उप निरीक्षक भंवरसिंह ने माउंट लोबुचे पीक पर 6119 मीटर की सफल चढ़ाई की है। राजस्थान पुलिस में पहली बार किसी पुलिस कर्मी ने यह फतेह हासिल की और तिरंगे के साथ राजस्थान पुलिस का झंडा लहराया। भंवर सिंह ने नेपाल के हिमालय पर्वत श्रृंखला में स्थित माउंट लोबुचे पीक 6119 मीटर पर प्रथम प्रयास में सफलता पूर्वक क्लाइंबिंग कर राष्ट्रीय ध्वज और राजस्थान पुलिस का फ्लैग लहराया है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ मई 2023
Q2. राज्य में रिचार्ज आधारित स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत कहाँ से की जाएगी?
(a) जयपुर
(b) अजमेर
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर
Answer: A
Q3. हाल ही में राजस्थान के किस सांसद को केंद्रीय कानून राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर नियुक्त किया गया है?
(a) गजेन्द्र सिंह शेखावत
(b) अश्विनी वैष्णव
(c) अर्जुनराम मेघवाल
(d) कैलाश चौधरी
Answer: C
अर्जुन राम मेघवाल को नया कानून मंत्री बनाया गया है। अर्जुन राम मेघवाल को किरेन रिजिजू की जगह उनके मौजूदा विभागों के अलावा कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है। अर्जुन राम मेघवाल राजस्थान के बीकानेर से सांसद है।
किरेन रिजिजू को भू-विज्ञान मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। किरेन रिजिजू अरुणाचल प्रदेश से आते हैं। वे अरुणाचल पश्चिम संसदीय सीट से सांसद हैं। इससे पहले, जुलाई 2021 में रविशंकर प्रसाद से कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी लेकर रिजिजू को नया कानून मंत्री बनाया गया था।
Q4. राजस्थान में पहली बार किस हॉस्पिटल ने हृदय रोग से पीड़ित मरीज की नई तकनीकी से बेहतर सर्जरी की है?
(a) सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर
(b) डॉ. एस. एन. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर
(c) AIIMS, जोधपुर
(d) मथुरादास माथुर अस्पताल, जोधपुर
Answer: C
यह विधि राजस्थान में पहली बार जोधपुर में उपयोग में ली गई है। जिसमें हृदय की धमनियों में जमा कैल्शियम को काटने की नवीनतम तकनीक ‘ऑरबिटल एथेरेक्टॅामी’ का उपयोग कर रोगी का सफल उपचार किया गया।
Q5. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत रेट्रोफिटिंग, सिंगल पिट टू ट्विन पिट अभियान में किस जिले को पहला स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) अलवर
(b) बीकानेर
(c) पाली
(d) बूँदी
Answer: B
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत रेट्रोफिटिंग, सिंगल पिट टू ट्विन पिट अभियान में बीकानेर को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. को जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार से नवाजा गया।
भारत सरकार 2 अक्टूबर 2022 को रेट्रोफिट टू ट्विन पिट अभियान शुरू किया गया। यह अभियान सिंगल पिट टॉयलेट को ट्विन पिट टॉयलेट में रेट्रोफिट करने की एक सरल ऑन-साइट कार्यप्रणाली के माध्यम से मल कीचड़ के सुरक्षित निपटान को बढ़ावा देगा।
Q6. जोधपुर में किस विभाग द्वारा दो दिवसीय ‘युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है?
(a) शिक्षा विभाग
(b) युवा मामले एवं खेल विभाग
(c) कला एवं संस्कृति विभाग
(d) महिला व बाल विकास विभाग
Answer: B
राजस्थान युवा बोर्ड (युवा मामले एवं खेल विभाग) की ओर से होने वाले मारवाड़ युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।