19 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 19 मई 2023

19 May Rajasthan Current Affairs MCQ 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 19 मई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 19 मई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs May 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz May 2023

19 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. हाल ही में पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने कहाँ एविएशन सिक्योरिटी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का शुभारंभ किया?

(a) राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर

(b) सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) इंटेलिजेंस ट्रेनिंग अकादमी, जयपुर

(d) राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, किशनगढ़

Answer: C

महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने 17 मई, 2023 को शास्त्री नगर स्थित इंटेलिजेंस ट्रेनिंग अकादमी में नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त एविएशन सिक्योरिटी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का शुभारंभ किया। मिश्रा ने विश्वास व्यक्त किया कि इस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के शुभारंभ से विमानन सुरक्षा क्षेत्र में लगे कार्मिकों एवं अन्य स्टाफ को विमानन सुरक्षा के विभिन्न आयामों में प्रशिक्षित किया जाएगा।

इंटेलिजेंस ट्रेनिंग अकादमी निदेशक दीपक भार्गव ने बताया कि नागर विमानन सुरक्षा विषयक पाठ्यक्रमों की कर्नाटक के बाद यह देश की द्वितीय प्रशिक्षण संस्थान है। उन्होंने बताया कि इस संस्थान को ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी, नई दिल्ली के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप गठित किया गया है।

ये भी जरूर पढ़ें: 18 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. हाल ही में डॉ. बी. डी. कल्ला ने किस संभाग मुख्यालय पर बनने वाले ‘हज हाउस कल्चर सेंटर’ का शिलान्यास किया है?

(a) जोधपुर

(b) जयपुर

(c) बीकानेर

(d) कोटा

Answer: C

शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि संभाग स्तर पर हज हाउस बनने से बीकानेर संभाग के जिलों के अलावा फलौदी, जैसलमेर और पोकरण क्षेत्र के हज यात्रियों को सहूलियत होगी। 
राज्य सरकार की पहल पर प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर ऐसे हज हाउस बनाए जाएंगे। उन्होंने हज हाउस निर्माण के लिए विधायक निधि से 25 लाख रुपए देने की घोषणा की और कहा कि भवन निर्माण में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

Q3. राजस्थान के किस सरकारी विद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर जल संरक्षण के लिए नेशनल वाटर अवॉर्ड के लिए सम्मानित किया गया है?

(a) रा.बा.उ.मा.वि. गंगापुर, भीलवाड़ा

(b) रा.उ.मा.वि. बावड़ी, जोधपुर

(c) स्वामी विवेकानंद मॉडल देवली टोंक

(d) रा.उ.मा.वि. फलोदी, जोधपुर

Answer: B

जोधपुर जिले की राउमावि बावड़ी को जल संरक्षण के लिए नेशनल वाटर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह स्कूल देशभर में तीसरे स्थान पर रही। इसके लिए प्रदेश की 6 हजार स्कूलों ने भागीदारी निभाई थी, जिसमें से एकमात्र बावड़ी स्कूल ही चयनित हुई।

केंद्रीय जल शक्ति जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग की ओर से स्कूल को एक लाख रुपए और प्रिंसिपल डॉ. शीला आसोपा को बेस्ट इनोवेशन का सर्टिफिकेट दिया गया है।

डॉ. शीला आसोपा, प्रिंसिपल, राउमावि बावड़ी

Q4. पोखरा, नेपाल आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में राज्य के कितने खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीते हैं?

(a) 4

(b) 5

(c) 8

(d) 6

Answer: D

Q5. पीएचईडी एवं भूजल विभाग द्वारा स्कूली पाठ्यक्रम में किस विषय को शामिल करने हेतु शिक्षा विभाग को निर्देश दिये गये है?

(a) जल संरक्षण

(b) स्वच्छता

(c) भू-जल विज्ञान

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: A

जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने कहा कि जल संरक्षण के प्रति कम उम्र से ही बच्चों में जागरूकता पैदा के लिए चैप्टर स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। पीएचईडी एवं भूजल विभाग द्वारा जल संरक्षण एवं जल के बेहतर प्रबंधन से संबंधित पाठ्य सामग्री तैयार कर स्कूल शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

Q6. मुख्यमंत्री ने किस जिले में  ‘पीपलखूंट हाइलेवल कैनाल’ के निर्माण के लिए 2000 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव अनुमोदित किया है?

(a) पाली

(b) प्रतापगढ़

(c) जोधपुर

(d) उदयपुर

Answer: B

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतापगढ़ जिले में 'पीपलखूंट हाइलेवल कैनाल' के निर्माण के लिए 2000 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी। इस योजना से जिले के 5000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से 3.72 टीएमसी अतिरिक्त सिंचाई जल उपलब्ध होगा।

माही बेसिन के अधिशेष जल से प्रतापगढ़ जिले के अंकामंद क्षेत्र में 'पीपलखूंट उच्च स्तरीय नहर' के तहत सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

प्रतापगढ़ जिले की पीपलखूंट तहसील के पीपलखुंट, राजहड़ी चौकी, टमटिया, नालचौकी, नालदा, केलामेला, बोरी, महुडीखेड़ा, मोरवानिया, थेचला, सोबनिया, जेठलिया आदि गांवों को इस योजना से लाभ मिलेगा।

Leave a Comment

x