12 May Rajasthan Current Affairs MCQ 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 12 मई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 12 मई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs May 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz May 2023
12 May 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ
Q1. राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का पहला निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(a) डॉ. सुधीर भंडारी
(b) सुबोध अग्रवाल
(c) निहालचंद गोयल
(d) राजेश्वर सिंह
Answer: C
पूर्व मुख्य सचिव निहाल चंद गोयल को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का पहला निदेशक नियुक्त किया गया है
ये भी जरूर पढ़ें: 11 May Rajasthan Current Affairs MCQ 2023
Q2. हाल ही में आकांक्षा गोस्वामी ‘यंग लीडर्स एशियन प्रोफेशनल’ फैलो प्रोग्राम में चयनित हुई हैं, इनका संबंध किस जिले से है?
(a) सीकर
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर
Answer: B
जयपुर की मीडिया एक्सपर्ट और बॉलीवुड में कार्य कर चुकी आकांक्षा गोस्वामी का चयन अमरीकी सरकार द्वारा प्रायोजित 'यंग लीडर्स एशियन प्रोफेशनल' फेलो प्रोग्राम के लिए किया गया है।
8 मई से 9 जून तक अमेरिका के विभिन्न शहरों में आयोजित होने वाले इस विशेष प्रोग्राम के लिए वे देश-दुनिया से चयनित कुल 16 प्रतिभागियों में से एक हैं।
Q3. डूंगरपुर – रतलाम-बाँसवाड़ा रेललाइन प्रोजेक्ट के लिए राजस्थान सरकार द्वारा कितनी राशि दी गई है?
(a) 200 करोड़ रुपये
(b) 250 करोड़ रुपये
(c) 100 करोड़ रुपये
(d) 500 करोड़ रुपये
Answer: B
Q4. राज्य के किस कृषि विश्वविद्यालय में पहली बार ऑर्गेनिक फार्मिंग में कोर्स शुरू जा रहे हैं?
(a) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर
(b) स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर
(c) महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर
(d) श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर
Answer: A
बदलती वैश्विक परििस्थति, खेती में रसायनों के उपयोग से मानव जीवन पर पड़ रहे दुष्प्रभाव व बंजर होती जमीन के संरक्षण के लिए प्राकृतिक खेती अपनाने पर जोर दिया जा रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को अन्य विषयों के साथ ही ऑर्गेनिक फॉर्मिंग पढ़ाई जाएगी।
ऑगेर्निेक फार्मिंग शुरू करने वाला जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय होगा।
Q5. अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए किस संस्था को नॉडल एजेंसी बनाया गया है?
(a) RAJFED
(b) SPINFED
(c) RICEM
(d) CONFED
Answer: D
राजस्थान की ओर से आमजन को महंगाई से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से फ्री फूड पैकेट योजना जिसका पूरा नाम अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना है, शुरू की गई है।
इस योजना के जरिये सरकार गरीब व जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित करेगी। इसके लिए 24 अप्रैल, 2023 सेमहंगाई राहत शिविर शहर और गांव-गांव में लगाए जा रहे हैं।
Rajasthan State Cooperative Consumer Federation Ltd (CONFED)
- राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लि0, जयपुर (कॉनफेड) की स्थापना दिनांक 27.03.1967 को पंजीयन क्रमांक 2393-एल द्वारा की गई थी।
- संस्था का पंजीकृत कार्यालय जयपुर में स्थित है।
Q6. राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में टॉप-10 टूरिस्ट डेस्टिनेशन में कौन से शहर शामिल है?
(a) सीकर, सवाई माधोपुर, अजमेर
(b) माउंट आबू, अजमेर, पाली
(c) जयपुर, उदयपुर, कोटा
(d) जोधपुर, जैसलमेर, चूरू
Answer: A
हाल ही में राजस्थान पर्यटन विभाग ने अपनी 2022-23 की एनुअल प्रोग्रेस रिपोर्ट जारी की। राजस्थान में 2022 में रिकॉर्ड 10.83 करोड़ भारतीय पर्यटक राजस्थान पहुंचे थे।
- पहली रैंक : विभाग के आंकड़ों की मानें तो 2022 में राजस्थान का सबसे बड़ा टूरिस्ट अट्रैक्शन वाला जिला अजमेर रहा। यहां पूरे साल में 1.32 करोड़ पर्यटक पहुंचे।
- दूसरी रैंक : दूसरे स्थान पर सीकर रहा, जहां 1.16 करोड़ पर्यटक आए।
- तीसरी रैंक : इसी तरह 1.11 करोड़ पर्यटकों के साथ सवाईमाधोपुर तीसरे स्थान पर रहा।
राजस्थान सहित दुनिया के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन में गिना जाने वाला उदयपुर पर्यटन विभाग की लिस्ट में 19वें, जोधपुर 17वें और राजधानी जयपुर 13वें स्थान पर है।