11 May Rajasthan Current Affairs MCQ 2023

11 May Rajasthan Current Affairs MCQ 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 11 मई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 11 मई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs May 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz May 2023

11 May Rajasthan Current Affairs MCQ 2023

Q1. राज्य में ट्रेन टूरिज्म को विकसित करने हेतु प्रधानमंत्री द्वारा कहाँ रेलबस ट्रैक का शिलान्यास किया जाएगा?

(a) तारंगाहिल से आबू रोड

(b) उदयपुर से शामलाजी

(c) देवगढ़ से मारवाड़

(d) चारभुजा से निचली ओडन

Answer: C

मारवाड़ से देवगढ़ मदारिया तक रेलबस चलाना प्रस्तावित है। 52 किलोमीटर के इस मीटर गेज रेलवे ट्रैक पर जल्द रेल बस सेवा का संचालन किया जाएगा। 

मारवाड़ से देवगढ़ मदारिया तक का ट्रेक प्राकृतिक सौंदर्य की छंटा बिखेरता है। जिसका इस रेल बस से यात्री आनन्द ले सकेंगे और प्राकृतिक सौन्दर्य को निहार सकेंगे।

जानकारी के अनुसार रेल बस का नाम राधा रानी है।

ये भी जरूर पढ़ें: 10 May Rajasthan Current Affairs MCQ 2023

Q2. हाल ही में किस संस्थान द्वारा मोटे अनाज से ‘रेडी टू ईट फूड’ तैयार किया गया है?

(a) काजरी, जोधपुर

(b) राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र, बीकानेर

(c) आफरी, जोधपुर

(d) राष्ट्रीय बाजरा अनुसंधान केंद्र, जोधपुर

Answer: B

कैमल मिल्क से कुल्फी, फ्लेवर्ड दूध, पेड़े, गुलाब जामुन और चॉकलेट जैसे उत्पाद बनाने के बाद अब राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र (एनआरसीसी) ने मोटे अनाज से रेडी टू ईट फूड तैयार किया है।

कैमल मिल्क पाउडर को पांच अलग-अलग मोटे अनाज में मिश्रित कर यह पैकेज्ड पौष्टिक आहार बनाया गया है।

वैज्ञानिकों ने पहले कैमल मिल्क से पाउडर बनाने का काम किया। एक किलो ऊंटनी के दूध से सौ ग्राम पाउडर तैयार होता है। इसके बाद बाजरा, ज्वार, रागी, कोदो तथा कंगनी जैसे मोटे अनाज को पाउडर में मिलाकर इसमें सफलता हासिल की। एनआरसीसी ने इसका ट्रेड मार्क भी ले लिया है। इसे कैमी डस्ट ट्रेड मार्क से प्रचारित किया जाएगा।

Q3. नासा ने मंगल ग्रह के लिए विशेष रोवर बनाने हेतु किस संस्थान के विद्यार्थियों को सम्मानित किया है?

(a) बिट्स पिलानी, झुंझुनूँ

(b) IIT, जोधपुर

(c) MNIT, जयपुर

(d) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

Answer: A

4.राजस्थान के किस विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में ‘सिनेमा ऑन व्हील्स’ के रूप में एक अभिनव प्रयोग शुरू किया है?

(a) पर्यटन विभाग

(b) शिक्षा विभाग

(c) परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग

(d) उद्योग एवं वाणिज्यिक विभाग

Answer: B

शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य सरकार के सहयोग से संचालित सिनेमा ऑन व्हील्स एक अभिनव प्रयोग है। प्रदेश के ग्रामीण परिवेश के छात्र-छात्राओं को इसके माध्यम से ज्ञान, विज्ञान, स्वास्थ्य, स्वच्छता और उच्च नैतिक मूल्यों का संदेश दिया जा रहा है।

Q5. राजस्थान में डोमेस्टिक टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु पर्यटन विभाग ने किस संस्था के साथ MoU किया है?

(a) Rajasthan Tourism Development Corporation

(b) Federation of Hospitality and Tourism of Rajasthan

(c) मेहरानगढ़ म्यूज़ियम ट्रस्ट

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: B

यह आयोजन पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म इन राजस्थान (एफएचटीआर) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इसे होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (एचआरएआर), इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (राटो) का भी समर्थन प्राप्त है।

Q6. माउंट आबू में तीन दिवसीय ग्रीष्म महोत्सव का आयोजन कब किया जाएगा?

(a) 12 से 14 मई, 2023

(b) 4 से 6 जून, 2023

(c) 21 से 23 मई, 2023

(d) 12 से 14 जून, 2023

Answer: A

राजस्थान के माउंट आबू में तीन दिवसीय ग्रीष्म महोत्सव का आयोजन 12 से 14 मई, 2023 किया जाएगा। जिसमें गरासिया आदिवासी समुदाय के लोग अपनी परंपरा का अनोखा रंग बिखेरते नजर आते हैं।

ग्रीष्म महोत्सव हिल स्टेशन के नक्की झील के किनारे होता है। नक्की झील इन लोगों के मन में पुष्कर और गंगा जैसे ही पवित्र स्थान रखता है। इस मेले का मुख्य आकर्षण होता है बुजुर्गों की अस्थियों को विसर्जित करना। साल भर तक परिजन की अस्थियों को संभालकर रखने के बाद बुद्ध पूर्णिमा के दिन विधि विधान के साथ नक्की झील में उनका तर्पण करते है।

Leave a Comment

x