Rajasthan Current Affairs MCQ 5 April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 5 April 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 5 अप्रैल 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 5 अप्रैल 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs April 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 5 April 2023

Q1. केंद्र सरकार की ‘नगर वन योजना’ के तहत मुहाना और खातीपुरा में नगर वन बनेंगे, यह स्थान कहाँ स्थित है?

(a) भरतपुर

(b) श्रीगंगानगर

(c) उदयपुर

(d) जयपुर

Answer: D

केंद्र सरकार की नगर वन योजना के तहत जयपुर में एक नहीं दो-दो नगर वन बनने जा रहे हैं। जयपुर के खातीपुरा पूरा के साथ ही अब मुहाना में भी नगर वन बनेगा।इसके लिए केंद्र सरकार ने 1 करोड़ 4 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है।
इससे पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। 
इससे जयपुर में हरियाली बढ़ेगी, मुहाना पंचायत सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत भी चयनित है। जिससे इसका विकास तेजी से हो रहा है।

Q2. सिलिकोसिस बीमारी से रोकथाम व उपचार हेतु दौसा जिला प्रशासन ने कौन- सा मोबाइल एप लॉन्च किया है?

(a) टूरिस्टी एप

(b) राजकिसान एप

(c) कवच एप

(d) दिशा-2 एप

Answer: C

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 4 April 2023

Q3. केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा किसे ‘नेशनल टाइगर कंजर्वेशन ऑथोरिटी’ का एक्सपर्ट मेंबर नियुक्त किया गया है?

(a) राहुल भटनागर

(b) कैलाश साँखला

(c) राजेंद्र सिंह

(d) दिया कुमारी

Answer: A

वन और वन्यजीवों के लिए लंबे समय से कार्य कर रहे सेवानिवृत वन अधिकारी राहुल भटनागर को नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) में एक्सपर्ट मेंबर (विशेषज्ञ सदस्य) नियुक्त किया गया है।

Q4. रेलवे स्टेशन पर महिला यात्रियों को विशेष सुविधा विकसित करने हेतु किस जिला प्रशासन द्वारा ‘बेबी फीडिंग रूम तैयार किए जाएँगे?

(a) जयपुर रेलवे स्टेशन

(b) डूंगरपुर रेलवे स्टेशन

(C) बीकानेर रेलवे स्टेशन

(d) जोधपुर रेलवे स्टेशन

Answer: B

Q5. मानेसर में आयोजित 13वीं अखिल भारतीय पुलिस कमांडो चैंपियनशिप में ‘चक्रव्यूह ट्रॉफी’ किसने जीती है?

(a) राजस्थान पुलिस

(b) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)

(c) सीमा सुरक्षा बल (BSF)

(d) केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF)

Answer: A

Leave a Comment

x