Rajasthan Current Affairs MCQ 24 March 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 24 मार्च 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 24 मार्च 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs March 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023
Rajasthan Current Affairs MCQ 24 March 2023
Q1. देश में राजस्थान का दूध उत्पादन में कौन- सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
Answer: A
भारत में कुल दुग्ध उत्पादन वर्ष 2021-2022 में 221.06 मिलियन टन था, जिससे यह विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश बना हुआ है। विगत वर्ष की तुलना में उत्पादन में 5.29% की वृद्धि हुई।
शीर्ष पाँच प्रमुख दुग्ध उत्पादक राज्य हैं- राजस्थान (15.05%), उत्तर प्रदेश (14.93%), मध्य प्रदेश (8.06%), गुजरात (7.56%) एवं आंध्र प्रदेश (6.97%)।
ये भी जरूर पढ़ें: आधारभूत पशुपालन सांख्यिकी 2022
Q2. राजस्थान में ‘सेफ्टी एंड ट्रेडिशनल ऑर्थोपेडिक्स व प्रोस्थेटिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ कहाँ स्थापित किया जाएगा?
(a) IIT, जोधपुर
(b) MNIT, जयपुर
(c) FDDI, जोधपुर
(d) IIM, उदयपुर
Answer: C
फुटवियर डिजाइन एंड डवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई) के जोधपुर कैंपस में करोड़ों की लागत से सेफ्टी एंड ऑर्थोपेडिक्स व प्रोस्थेटिक फुटवियर का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया गया है।
एफडीडीआई ऐसे नए मेटेरियल पर रिसर्च करेगी, जो अलग-अलग प्रकार की इंडस्ट्रीज में काम आ सके। अधिकतर रिसर्च नॉन लेदर मेटेरियल पर होगा। किस तरह यह शूज कौनसी इंडस्ट्री के लिए कारगर होंगे। इसमें सेना, फायरमैन, हैवी इंडस्ट्रीज, रिफाइनरी, हैंडीक्राफ्ट, केमिकल, नमक, खेती आदि प्रमुख हैं।
Q3. हाल ही में मुख्यमंत्री ने कहाँ राजस्थान पुलिस के महिला सेंट्रल बैंड बनाने की मंजूरी प्रदान की है?
(a) राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर
(b) सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय, जोधपुर
(c) राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, किशनगढ़
(d) राजस्थान विधानसभा, जयपुर
Answer: A
ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 23 March 2023
Q4. प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं की तैयारी हेतु किस संभाग द्वारा ‘मिशन सितारे’ अभियान चलाया जा रहा है?
(a) जयपुर संभाग
(b) जोधपुर संभाग
(c) कोटा संभाग
(d) बीकानेर संभाग
Answer: D
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि बीकानेर के अनेक युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, लेकिन बेहतर मार्गदर्शन के अभाव में इनका चयन नहीं हो पाता। ऐसे युवाओं को सुनियोजित तरीके से प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से ‘मिशन सितारे’ अभियान प्रारंभ किया गया है।
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की पहल पर ‘मिशन सितारे’ अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य प्रशासनिक सेवाओं में जाने वाले के इच्छुक 50 युवाओं का चयन कर इन्हें विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण देना तथा आवश्यक संदर्भ सामग्री उपलब्ध करवाना है।
इसके लिए 20 और 21 मार्च को बाफना एकेडमी में प्री टेस्ट आयोजित हुआ। इसमें कुल 181 युवाओं ने पंजीकरण करवाया। दो दिनों में आयोजित परीक्षाओं के दौरान कुल 84 विद्यार्थी मौजूद रहे। इनमें से 50 युवाओं का चयन किया जाएगा।
Q5. राज्य स्तरीय पशुपालक सम्मान समारोह में पशुपालक पुरस्कार-2023 से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) सुरेन्द्र अवाना
(b) हरिकिशन गौरा
(c) डॉ. संजीव कुमार बाल्यान
(d) हरि सिंह
Answer: A
राज्य स्तरीय पशुपालक सम्मान समारोह में पशुपालक पुरस्कार-2023 से सुरेन्द्र अवाना को सम्मानित किया गया है।
राजस्थान पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. भवानी सिंह राठौड़ ने बताया कि विभाग द्वारा प्रति वर्ष चयनित प्रगतिशील पशुपालकों को सम्मान देने के क्रम में इस वर्ष पशुपालक सम्मान समारोह 22 मार्च को दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में किया गया।
Q6. राजस्थान आईएलडी स्किल यूनिवर्सिटी का नाम किस पर रखा जाना प्रस्तावित किया गया है?
(a) विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी
(b) श्री गुरु जंभेश्वर स्किल यूनिवर्सिटी
(c) बाबा आमटे स्किल यूनिवर्सिटी
(d) शहीद रामकुमार गुर्जर स्किल यूनिवर्सिटी
Answer: A
राजस्थान बजट 2023-24 में राजस्थान आईएलडी स्किल यूनिवर्सिटी का नाम विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी किया जाना प्रस्तावित है। कोटा, जोधपुर और उदयपुर में 10 करोड़ की लागत से प्लेनेटेरियम बनाए जाने की घोषणा की है।
जनजाति क्षेत्र के युवाओं हेतु गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा में इक्यूवेशन एंड इनोवेशन सेंटर स्थापित करने की घोषणा की है।
Q7. मनरेगा में एक करोड़ मानव दिवस सृजित कर देश में कौन सा राज्य शीर्ष स्थान पर है?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) राजस्थान
Answer: D