21 मार्च, 2023 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्रीमती ज़ाहिदा खान ने विधानसभा में कहा कि नवलगढ़ साइंस पार्क में विकास कार्यों के लिए 102 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने कहा कि कार्यादेश के 23 अगस्त 2023 तक विकास कार्यों को पूर्ण कर लिया जाएगा।
मुख्य बिंदु
- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्रीमती ज़ाहिदा खान ने बताया कि यह स्वीकृति डीएमएफ झूंझूनुं द्वारा 01 सितम्बर 2022 आदेश के माध्यम से जारी की गई है, जिसके पश्चात सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड नवलगढ़ द्वारा कार्यादेश जारी किया जा चुका है।
- उक्त आदेश के अनुरूप कार्य की शुरूआत 24 फरवरी 2023 एवं कार्य पूर्णता की तिथि 23 अगस्त 2023 निर्धारित है। सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड नवलगढ़ से प्राप्त सूचना अनुसार तारामण्डल डीएमएफटी द्वारा जारी स्वीकृति का भाग है।
- उन्होंने कहा कि डीएमएफटी एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग से समन्वय बैठाकर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार तारामण्डल डिजायन के अनुमोदन की कार्यवाही की जा रही है।
- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्रीमती ज़ाहिदा खान ने बताया कि जयपुर, जोधपुर व उदयपुर के साइन्स पार्क का विकास करने हेतु कुल राशि 30 करोड़ रूपये तथा जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर में लगभग 10-10 करोड़ रूपये प्रत्येक की लागत से प्लेनेटेरियम के निर्माण कार्य बाबत राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा की गई है।