Rajasthan Current Affairs MCQ 12 March 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 12 मार्च 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 12 मार्च 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs March 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023
Rajasthan Current Affairs MCQ 12 March 2023
Q1. मुख्यमंत्री ने उदयपुर में देवास तृतीय और चतुर्थ बांधों के निर्माण के लिए कितने करोड़ बजट की स्वीकृति प्रदान की है?
(A) 16.91 करोड़
(B) 1691 करोड़
(C) 191.54 करोड़
(D) 119 करोड़
Answer: B
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर शहर में अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए देवास-तृतीय एवं चतुर्थ बांधों के निर्माण के लिए 1691 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इससे उदयपुर शहरवासियों की पेयजल आपूर्ति संबंधी समस्याओं का स्थाई निराकरण किया जा सकेगा ।
Q2. हाल ही में रणथंभोर अभ्यारण्य की कौनसी बाघिन को सरिस्का अभ्यारण्य में शिफ्ट कर दिया गया है?
(A) बाघिन एमटी-5
(B) बाघिन एमटी-131
(C) बाघिन टी-134
(D) बाघिन टी-51
Answer: C
Q3. किस जिले में राज्य स्तरीय लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन 25 मार्च 2023 से 27 मार्च 2023 तक किया जाएगा?
(A) जयपुर
(B) बीकानेर
(C) कोटा
(D) जोधपुर
Answer: D
यह फेस्टिवल 25 से 27 मार्च को जोधपुर के जनाना बाग में आयोजित होगा। इस 'साहित्य कुंभ' में कवि सम्मेलन, मुशायरा, राजस्थानी काव्य पाठ सहित विभिन्न साहित्यिक व सांस्कृतिक आयोजन किए जाएंगे।
Q4 .बाँसवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा जनजाति क्षेत्रों में कुपोषण से मुक्ति के लिए कौन- सा अभियान चलाया जा रहा है?
(A) ऑपरेशन संबल
(B) सुपोषित माँ अभियान
(C) सेव लाइफ
(D) पोषण स्वराज अभियान
Answer: D
ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 11 March 2023
Q5. राजस्थान में मुख्यमंत्री निःशुल्क जाँच योजना __ को आरम्भ की गई।
(A) 31 अक्टूबर, 2013
(B) 7 अप्रैल, 2013
(C) 1 मई, 2013
(D) 2 अक्टूबर, 2013
Answer: B
राजस्थान सरकार द्वारा सम्पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा हेतु, 7 अप्रैल 2013 में प्रदेशवासियों के लिए मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना की घोषणा की गई है । योजना के अंतर्गत यह सुविधा राज्य के सभी राजकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध है।
ये भी जरूर पढ़ें:
REET Mains Level 2 Sanskrit Answer Key 27 Feb 2023
REET Mains Level 2 Hindi Answer Key 26 Feb 2023
RPSC 2nd Grade Teacher Answer Key 29 January 2023 Shift 1
Rajasthan CET Answer Key 8 January 2023 Shift 2 PDF