आई माता का मंदिर राजस्थान में कहाँ स्थित है?

(A) जोधपुर

(B) बांसवाड़ा

(C) जयपुर

(D) बीकानेर

Answer: A

आई माता का मंदिर राजस्थान में बिलाड़ा (जोधपुर) में स्थित है।

ये बीका डाभी की पुत्री तथा भक्त रैदास की शिष्या थीं। आई माता तपस्या के बल पर आई बिलाड़ा में ज्योतिस्वरूप में विलीन हो गयी।

आई माता के मंदिर थान/ दरगाह/बढेर कहलाते है।

आई माता सिरवी समाज की कुल देवी है।

NOTE: आई माता के आई माता बिलाडा (जोधपुर),टपकती है।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान के प्रमुख मीरा मंदिर

Leave a Comment

x