(A) मैनाल का महानालेश्वर मंदिर
(B) पाली जिले का सेवाडी जैन मंदिर
(C) डूंगरपुर का सोमनाथ मंदिर
(D) रामगढ़ का भण्ड देवरा मंदिर
Answer: B
राजस्थान में भूमिज शैली का सबसे पुराना मंदिर पाली जिले का सेवाडी का जैन मंदिर है। इसे लगभग 1010-20 ई. में बनाया गया था।
इसके बाद मैनाल का महानालेश्वर मंदिर ( 1075 ई.) है, जो पंचरथ व पंचभूम है। यह मंदिर पूर्णतः अखंडित है व अपने श्रेष्ठ अनुपातों के लिए दर्शनीय है।
राजस्थान में भूमिज शैली के मंदिर
NOTE: भूमिज शैली मंदिर नागर शैली की उपशैली है।
- रणकपुर का सूर्य मंदिर
- चित्तौड़ का अद्भुत नाथ मंदिर
- झालरपाटन का सूर्य मंदिर सप्तरथ व सप्तभुम है।
- रामगढ़ (बाराँ ) का भंड देवरा व बिजौलिया का उण्डेश्वर मंदिर (लगभग 1125 ई.) दोनों गोल व सप्तरथ है। रामगढ़ मंदिर सप्तभुम
Rajasthan Art and Culture MCQs | राजस्थान कला व संस्कृति महत्वपूर्ण प्रश्न
Related Questions
भ्रमर (भँवर) माता का मन्दिर कहाँ स्थित है?
चित्तौड़गढ़ के किले में त्रिभुवन नारायण मन्दिर का निर्माता कौन थे?